कृषि कार्य में जुटे किसानों पर गाज गिरी, 3 की मौत ,भंडारा जिले की मोहाडी तहसील के ग्राम खमारी की घटना

बुलंद गोंदिया।( संवाददाता भंडारा)- भंडारा जिले के मोहाड़ी तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम खमारी मे मंगलवार 8 जून की दोपहर 3 बजे के दरम्यान अचानक मौसम में करवट ली और तेज गर्जना के साथ मौसम की पहली बारिश की शुरुआत हुई, जिससे बचने के लिए खेतों में कृषि कार्य में जुटे किसानों ने एक आम की पेड़ का सहारा लिया और उसी पेड़ पर गाज गिरने से 3 लोगों की जगह पर ही मौत हो गई, मृतक में दो महिला किसान के साथ ही एक पुरुष का समावेश है, मृतकों में अनिता सव्वालाखे 40 वर्ष, आशा दमाहे 42, अशोक उपराड़े का समावेश है, घटना के तुरंत बाद खमारी गाव में शोक की लहर दौड़ गई।

Share Post: