महाराष्ट्र एक्सप्रेस गोंदिया कोल्हापुर के बीच ही चलेंगे रेलयात्री ना हो परेशान- ड्रामा

बुलंद गोंदिया। गोंदिया से कोल्हापुर तक चलने वाली महाराष्ट्र एक्सप्रेस गोंदिया से ही चलेंगे फिलहाल अस्थाई रूप से इसका विस्तार किया गया है । इससे रेल यात्री परेशान ना हो इस प्रकार की जानकारी डेली रेलवे मूवर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल द्वारा दी गई है।
गौरतलब है कि वर्तमान समय में देश के 16 रेलवे जोन से ट्रेन चलाने के अधिकार रेलवे बोर्ड द्वारा ले लिए गए हैं। इन दिनों जिले में जन चर्चा का विषय बना है कि क्षेत्र के रेल यात्रियों से उनकी बेहतरीन सुविधा छीन ली गई है किंतु ऐसा कुछ भी नहीं है इस प्रकार की जानकारी डेली रेलवे मूवर्स एसोसिएशन ड्रामा के अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल ने क्षेत्र के रेल यात्रियों को जानकारी देते हुए बताया कि गोंदिया कोल्हापुर महाराष्ट्र एक्सप्रेस ट्रेन क्रमांक 11039 व 11040 को इतवारी रीवा इतवारी ट्रेन नंबर 01753 और 01754 के साथ वर्गीकरण किया गया है। जो कुछ समय के लिए ही है ।कोविड-19 की परिस्थिति को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों की भारी कमी और रेलवे परिचालन में भारी घाटा उठाना पड़ रहा है इसके मद्देनजर रेलवे बोर्ड ने अधिक घाटा देने वाली गाड़ियों को रद्द कर दिया है तथा कुछ यात्री गाड़ियों का विलगीकरण कर फेरिया कम कर चलाई जा रही है। ताकि यात्रियों की सुविधा बरकरार रहे इसी के अंतर्गत कुछ दिनों के लिए इस प्रकार का कदम उठाया गया है लेकिन भविष्य में जल्द ही गोंदिया -कोल्हापुर एक्सप्रेस अपने नियमित समय के अनुसार ही परिचालन होंगी इस संदर्भ में रेलवे कमेटी के सदस्य रितेश अग्रवाल महबूब हिरानी, जितेंद्र परमार, राजेश बंसोड़, विष्णु शर्मा, प्रकाश तिड़के एवं ड्रामा के सचिव अशोक शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि रेल यात्रियों को चिंता करने की जरूरत नहीं है शीघ्र ही महाराष्ट्र एक्सप्रेस फिर से अपने स्वरूप में चलेंगी।

Share Post: