बुलंद गोंदिया। झारखंड राज्य के ग्राम देवीपुर जिला देवघर के बलात्कार के तीन आरोपी हावड़ा अहमदाबाद एक्सप्रेस से फरार हो रहे थे ।जिन्हें गोंदिया रेलवे पुलिस वह रेलवे सुरक्षा बल द्वारा संयुक्त अभियान चलाते हुए धर दबोच पर झारखंड पुलिस के सुपुर्द किया। गौरतलब है कि झारखंड राज्य के ग्राम देवीपुर जिला देवघर पुलिस द्वारा गोंदिया रेलवे सुरक्षा बल को फोन द्वारा सूचना दी कि ट्रेन क्रमांक 02834 हावड़ा अहमदाबाद एक्सप्रेस से टाटानगर से सूरत की ओर तीन आरोपी जिन पर बलात्कार का मामला दर्ज है। तथा जिन पर भादवि की धारा 363 ,376,120(ब), 34 व बाल लैंगिक अत्याचार कानून की धारा 4 के तहत मामला दर्ज है। जिनमें आरोपी राजेश भीम मंडल 21 वर्ष, राधेश्याम उर्फ लेखो लक्ष्मण मंडल उम्र 24 वर्ष तथा विजय बिरजू मंडल उम्र 20 वर्ष सभी निवासी ग्राम सिरी पुलिस थाना देवीपुर है। जानकारी प्राप्त होते होते ही रेलवे सुरक्षा बल गोंदिया एवं रेलवे पुलिस द्वारा संयुक्त अभियान चलाते हुए ट्रेन जब प्लेटफार्म क्रमांक 3 पहुंची तो तीनों आरोपियों की तलाश शुरू शुरू कर दी ।तथा तीनों की पहचान होने पर उन्हें गोंदिया रेलवे स्टेशन पर उतारकर देवीपुर झारखंड पुलिस से इस संदर्भ में पुष्टी करने के पश्चात आरोपियों को गोंदिया रेलवे पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया तथा इसकी जानकारी झारखंड पुलिस को दी गई जिसके पश्चात 8 जून को झारखंड पुलिस के उपनिरीक्षक प्रेम प्रदीप कुमार यादव अपने स्टाफ के साथ गोंदिया पहुंचकर तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया। उपरोक्त कार्रवाई रेलवे पुलिस के पुलिस अधीक्षक एस राजकुमार, रेलवे सुरक्षा बल के मंडल सुरक्षा आयुक्त पंकज चुघ ,रेलवे पुलिस की अपर पुलिस अधीक्षक वैशाली शिंदे, सहायक मंडल सुरक्षा आयुक्त एसडी देशपांडे, तथा रेलवे पुलिस के उपविभागीय पोलीस अधिकारी देशपांडे तथा एसव्ही शिंदे के मार्गदर्शन में गोंदिया रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी नंद बहादुर यादव ,रेलवे पुलिस के सहायक पुलिस निरीक्षक संदीप गोंडाने, सुरक्षा बल के पुलिस निरीक्षक अनिल पाटिल, रेलवे पुलिस के उपनिरीक्षक प्रवीण भिमटे, आरक्षक रायकवार, पी दलाई, नासिर खान, लिल्हारे दिव्या सिंह, ओमप्रकाश सेलौटे नंदकिशोर नारनवरे, अखिलेश राय, चंदू भोयर द्वारा की गई।
बलात्कार के फरार हो रहे तीन आरोपीयो को गोंदिया जीआरपी एवं आरपीएफ द्वारा दबोच कर झारखंड पुलिस को किया सुपुर्द
