बुलंद गोंदिया। तिरोडा शहर में मंगलवार 8 जूनको सांसद प्रफुल पटेल ने गजानन मंदिर के परिसर में पक्ष पदाधिकारी व नागरिको से भेट कर विविध विषयो पर चर्चा की। जिले मे सांसद प्रफुल पटेल के नेतृत्व मे अनेक विकासात्मक कार्य किये गये। महाविकास आघाड़ी सरकार के नेतृत्व में जिले में कई विकास कार्य कि गती बढि हुई है।तहसील के सिंचन प्रकल्प पूर्ण करणे के लिये कटिबध्द है। तिरोडा से गोंदिया नॅशनल हायवे विस्तारीकर मार्ग का शीघ्र ही कार्य प्रारंभ होगा। जिले मे किसानों के रबी मौसम के धान कि खरीदी शुरु हुई है। किसानों को रबी धान कि फसल बेचने में कठीणायीओ का सामना ना करना पडे इसके प्रयास किये, साथ हि धान खरेदी के लिये हो रही समस्याओ को दूर किया गया। धान के सग्रहंण करणे बाबद शासकीय स्कुलो को अधिग्रहित करके धान खरेदी केंद्र सुरू किये गये।
इस अवसर पर पटेल के साथ पूर्व विधायक राजेंद्र जैन, पूर्व सांसद खुशाल बोपचे, योगेंद्र भगत, राजलक्ष्मी तुरकर, प्रेमकुमार रहांगडाले, रविकांत बोपचे,अविनाश जायस्वाल, अजय गौर, नरेश कुंभारे, सुशील रहांगडाले,जिब्राइल पठाण, कैलास पटले, किशोर पारधी, रामसागर धावडे, नीता रहांगडाले, विजय बुराडे , प्रशांत डहारे, ममता बैस, जया धावडे, नितीन लारोकर, बबलू बैस, वाय.टी कटरे, सविता पटले, नरेश धुर्वे, रश्मी बुरांडे, सीमा कटरे, रामकुमार असाटी, नासीर धानीवाला, तरबेज मन्सुरी, सहित पक्ष के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्ता व नागरिक उपस्थित थे ।