बुलंद गोंदिया। कोरोना संक्रमण महामारी से बचने के लिए सभी नागरिक कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण करवाएं ऐसा आव्हान युवा नेता राकेश ठाकुर द्वारा किया गया। तथा इसी अभियान के अंतर्गत मंगलवार 8 जून को सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक गौशाला वार्ड हनुमान मंदिर में विशेष मोबाइल वैन कैंप का आयोजन किया गया था जिसमें गौशाला वार्ड के 45 वर्ष से ऊपर की आयु के 120 नागरिकों को कोविशिल्ड वैक्सीन लगवाई गई। इस अभियान को सफल बनाने के लिए पार्षद शीलू राकेश ठाकुर द्वारा विशेष सहयोग दिया गया उपरोक्त वैक्सीनेशन अभियान युवा नेता राकेश ठाकुर के मार्गदर्शन में किया गया जिसमें सीएमओ रुपाली खंडारकर सिस्टर गायत्री पटले , सरिता तिवारी, मीणा गायधने, विशाखा कावड़े, यशवंता सहारे, रेखा पिल्लारे, अनीता शामृतवार ने विशेष सहयोग दिया।