बुलंद गोंदिया। महाराष्ट्र के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष लोकनेता तथा महाराष्ट्र प्रदेश कमेटी के अध्यक्ष नानाभाऊ पटोले के जन्म दिवस के अवसर पर कांग्रेस के युवा नेता अशोक (गप्पू )गुप्ता द्वारा शासकीय जिला चिकित्सालय केटीएस व शासकीय महिला चिकित्सालय बीजीडब्ल्यू में भोजन वितरण किया गया तथा हनुमान मंदिर सिविल लाइन के प्रांगण में फल वितरण किया गया ।उपरोक्त कार्यक्रम के अवसर पर अमर वराडे ,जितेश राने ,योगेश अग्रवाल, पप्पू पटले, राजीव ठकरेले ,सूर्य प्रकाश भगत ,नाजुक सेडे, नीलम हलमारे, शैलेश बिसेन, सचिन मेश्राम, देवचंद बिसेन, गौरव बिसेन तथा बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
महाराष्ट्र के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले के जन्म दिवस के अवसर पर युवा नेता अशोक गुप्ता द्वारा शासकीय चिकित्सालय में भोजन वितरण
