साकरीटोला में आदिवासी कार्यकारी संस्था के आधारभूत धान खरीदी केंद्र का पूर्व विधायक राजेंद्र जैन के हस्ते शुभारंभ

बुलंद गोंदिया। गोंदिया जिले में रबी मौसम के लिए शासकीय आधारभूत धान खरीदी केंद्र शुरू करने के लिए सांसद प्रफुल्ल पटेल राज्य के वित्त मंत्री अन्न आपूर्ति मंत्री व संबंधित विभाग के अधिकारियों से निरंतर संपर्क में हैं। तथा शासकीय गोदाम खाली ना होने के चलते रबी मौसम के धान खरीदी पर संकट निर्माण, राइस मिलर की समस्याओं को हल करना तथा खरीदी के लिए वर्तमान स्थिति में खाली शासकीय इमारतों में धान संग्रह करने का रास्ता प्रफुल्ल पटेल द्वारा सुलभ किया गया है। इसी के चलते शनिवार 5 जून को साकरीटोला परिसर के किसानों से रबी मौसम की धान खरीदी के के लिए आदिवासी विविध कार्यकारी संस्था सातगाव के अंतर्गत केंद्र का उद्घाटन पूर्व विधायक राजेंद्र जैन के हस्ते तथा विधायक सहेसराम कोरोटे की उपस्थिति में किया गया।
इस अवसर पर नरेश माहेश्वरी, भरतसिंह दूधनाथ, प्रभाकर दोनोंडे, हीरालाल उइके, राजू काले, विनोद दोनोंडे, डॉ अजय कुमार उमाटे, संतोष अग्रवाल, रमेश चुटे, नरेश कावरे, उमाशंकर बोहरे, बबलू बिसेन, चुन्नीलाल सराटे, सदाराम कोकोड़े, बुधराम जिंदाकुर, प्रभु थेर, अशोक मेहर, देवराम खोटेले, बसंत बोहरे, ललित शरणागत, हीरामन कावरे, राजेश बहेकार ,सचिन हेमने वह बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।

Share Post: