परसवाड़ा – चिरामनटोला- कटंगंटोला मार्ग बदहाल,राहगीरों का आवागमन करने में हो रही है परेशानी,मार्ग के गट्टे शीघ्र दुरुस्ती की मांग

बुलंद गोंदिया। (संवाददाता खातीया)- गोंदिया तहसील अंतर्गत आनेवाले ग्राम परसवाड़ा- चिरामनटोला-कटगंटोला मार्ग पर अनेक जगह पर गड्ढे होने की वजह से ग्रामीणों को आवागमन करने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है यही नहीं आने वाले कुछ दिनों में बारिश का मौसम शुरू होगा ऐसे में इन गड्ढों में पानी भर जाने की वजह से दुर्घटनाएं होने की संभावना से नहीं डाला जा सकता वह हमेशा यह भय बना रहेगा इसीलिए संबंधित प्रशासन इस ओर ध्यान देकर इस मार्ग की दुरुस्ती का कार्य शीघ्र अति शीघ्र किया जाना चाहिए ऐसी मांग ग्राम वासियों द्वारा की जा रही है यह बता देगी इस मार्ग के दोनों ओर किसानों की खेती लगी हुई है ऐसे में खेती कार्य करते समय किसानों को आवागमन करते समय अनेक समस्याओं का सामना करना मानसून शुरू होने के पूर्व ही अब किसान अपने कृषि के कार्यों में जुट गए हैं ऐसे में यह बदहाल मार्ग दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे सकता है।
प्रशासन से की मांग
संबंधित प्रशासन ने इस ओर ध्यान देकर इस मार्ग को शीघ्र अति शीघ्र बनाने का कार्य करना चाहिए जिससे कि आवागमन करने वाले नागरिकों वह किसानों को भी कृषि कार्य के लिए आवागमन करते समय परेशानियों का सामना न करना पड़े।
– रेखा जगदीश पारधी सरपंच ग्राम पंचायत परसवाड़ा।

Share Post: