बुलंद गोंदिया। सड़क अर्जुनी की नवप्रवर्तन सामाजिक बहुउद्देशीय शिक्षा संस्था द्वारा संचालित के एच प्रशासकीय महाविद्यालय के आरोपी संचालक द्वारा भूमि के बोगस दस्तावेज तैयार कर महाविद्यालय की मंजूरी के लिए मुंबई मंत्रालय में भेज कर शासन के साथ धोखाधड़ी की इस मामले में आरोपी के खिलाफ डुग्गीपार पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया । गौरतलब है कि सड़क अर्जुनी तहसील निवासी शारदाबाई अशोक लांजेवार के नाम से दर्ज भूमि का सातबारा, गाव नमुना 8 तथा उपविभागीय अधिकारी अर्जुनी मोरगांव के नाम से नकली व बनावटी आदेश पत्र, गोल सिक्का व बोगस सही कर भूमि का अकृषक आदेश तैयार कर नवप्रवर्तन सामाजिक बहुउद्देशीय शिक्षण संस्था द्वारा संचालित के एच महाविद्यालय सड़क अर्जुनी में शासन के साथ धोखाधड़ी करने के उद्देश्य से बोगस दस्तावेज तैयार कर महाविद्यालय शुरू करने की मंजूरी के लिए मुंबई मंत्रालय में गैर अर्जदार द्वारा वर्ष 2017 से अब तक कर शासन के साथ धोखाधड़ी की उपरोक्त मामले का खुलासा होने पर फरियादी सड़क अर्जुनी के मंडल अधिकारी मामा चौक गोंदिया निवासी बृजलाल दौलत वड़खड़े की शिकायत पर डुग्गीपार पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 420, 468, 471 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच पुलिस निरीक्षक वांगड़े द्वारा की जा रही है।
महाविद्यालय की मंजूरी के लिए भूमि के बोगस दस्तावेज तैयार कर शासन के साथ धोखाधड़ी
