बुलंद गोंदिया।( अनिल मुनीश्वर सड़क अर्जुनी)- कोरोना संक्रमण महामारी पूरे विश्व में फैल चुकी है जिसमें नागरिको द्वारा सतर्कता बरती जा रही है। लेकिन अब मुर्गियों में चिकन पॉक्स का संक्रमण बड़े पैमाने पर फैल रहा है जिससे मुर्गी पालन किसान व मुर्गियों का व्यवसाय करने वालों के समक्ष एक नया संकट निर्माण हो गया है।
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण कि इस महामारी से वर्तमान समय में संपूर्ण विश्व संघर्ष कर रहा है। जिसमें सभी नागरिक सतर्कता बरतते हुए अपना जीवन यापन कर रहे हैं जिसमें कुछ किसानों द्वारा मुर्गी पालन का व्यवसाय कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं। लेकिन अब उनके समक्ष भी एक नया संकट निर्माण हो गया है। जिसमें मुर्गियों में चिकन पॉक्स के विषाणु का प्रादुर्भाव दिखाई दे रहा है जिससे बड़ी संख्या में मुर्गियों की मौत हो रही है। चिकन पॉक्स का असर मुर्गियों के छोटे बच्चों में अधिक प्रमाण में सामने आ रहा है इस रोग के चलते आंख, नाक, कान व चोंच पर घाव निर्माण निर्माण हो जाता है। जिसके चलते उनका दाना पानी छूट जाता है वह कुछ ही दिनों में उनकी मौत हो जाती है इस गंभीर परिस्थिति के चलते मुर्गी पालन किसानों को काफी आर्थिक नुकसान हो रहा है इस पर प्रतिबंधक उपाय योजना के रूप में टीकाकरण किया जाता है जिसके चलते स्थानीय पशु चिकित्सालय में इस बीमारी के संक्रमण को रोकने के लिए टीके उपलब्ध करवाने की मांग मुर्गी पालन किसान व नागरिकों द्वारा की गई है।
प्रतिबंधक टीकाकरण उपाय
चिकन पॉक्स विषाणु का मुर्गियों के छोटे बच्चों को अधिक प्रमाण में संक्रमण होता है गर्मियों के दिनों में यह बीमारी अधिक सामने आती है जिसका टीकाकरण ही उपाय है साथ ही इस बीमारी के चलते चलते मनुष्य में किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं है ।
-डॉ श्रीकांत वाघाये तहसील पशुवैद्यकीय अधिकारी सड़क अर्जुनी।