बुलंद गोंदिया। केशोरी पुलिस थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम प्रतापगढ़ निवासी आरोपी अब्दुल कादिर 54 वर्ष अपनी पत्नी से पैसे को लेकर विवाद कर रहा था जिसके बीच-बचाव करने आने पर आरोपी द्वारा अपने पत्नी के भाई अजीत मोहम्मद शेख उम्र 51 वर्ष के पेट में चाकू घोप कर हत्या कर दी।
गौरतलब है कि केशोरी पुलिस थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम प्रतापगढ़ निवासी आरोपी अब्दुल कादिर द्वारा 1 जून की दोपहर 2:00 बजे के दौरान अपनी पत्नी से पैसे को लेकर विवाद कर रहा था इसी दौरान उसका पुत्र वहां आकर कहा कि पैसे क्यों मांग रहे हैं ऐसा आरोपी को बोले जाने पर आरोपी द्वारा उसे अश्लील गाली गलौज कर जाने के लिए कहा इसी दौरान आरोपी कि पत्नी का भाई मृतक अजीत मोहम्मद शेख 51 वर्ष द्वारा वहां पहुंचकर विवाद क्यों कर रहा है। तथा अश्लील गाली गलौज बकने पर मना किए जाने के चलते आरोपी द्वारा मृतक के साथ मारपीट करते हुए चाकू से पेट पर वार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई इस मामले में 45 वर्षीय फरियादी द्वारा केशोरी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई पुलिस ने धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लेकर देवरी न्यायालय में पेश किया जहां उसे 1 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया। उपरोक्त मामले में जिला पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे , अपर पुलिस अधीक्षक अशोक बंनकर उपविभागीय पोलीस अधिकारी जालंधर नालकुल के मार्गदर्शन में केशोरी पुलिस थाने के प्रभारी संदीप इंगले द्वारा मामले की जांच की जा रही है।