बुलंद गोंदिया। सांसद प्रफुल पटेल के प्रयासो से गोंदिया जिले में जरुरतमंद लोगो के लिये शिव भोजन केंद्र मंजूर किये गए है । इस तहत मंगलवार 1 जून को ग्राम काटी के होटल महावीर में शिव भोजन केंद्र का उद्घाटन पुर्व विधायक राजेंद्र जैन के हस्ते संपन्न हुआ। इस योजना के माध्यम से गरीब लोगों को आसानी से भोजन प्राप्त हो पा रहा है, गरीब व जरुरतमंद लोग अपना पेट आसानी से भर पा रहे हैं, कोरोना संक्रमण के इस दौर मे निःशुल्क भोजन जरूरतमंद लोगो को संजीवनी के रुप में लाभकारी हो रहा है, इस शिव भोजन केंद्र के तहत हर दिन अधिकतम 100 थाली भोजन जरुरतमंद लोगो को निःशुल्क प्राप्त होगी । राज्य की महाविकास आघाडी सरकार कि इस लाभकारी योजना का ग्रामीण क्षेत्र के जरूरतमंद लोग इस शिव भोजन केंद्र का लाभ ले यह आवाहन जैन ने किया।
इस अवसर पर रजनी गौतम, चंद्रकुमार (कालु) चव्हाण, एकनाथ वहिले, काशीराम तिजारे, राजेश उके, अतुल कोलटकर, कैलास काळबांधे, प्रदिप निंबुरकर, बबलु लांजेवार, धमेंद्र परिमल, भुषण उके, किशोर पारधी, अरविंद दहाट, राजु तुरकर, समस्त पदाधिकारी व ग्रामवासी उपस्थित थे।