बुलंद गोंदिया। गोंदिया नगर परिषद द्वारा वर्ष 2019-20 के अंतर्गत शहर के जरूरतमंद नागरिकों को निशुल्क पेयजल नल कनेक्शन दिया जा रहा है। लेकिन इस मामले में नगर परिषद जलापूर्ति विभाग के कर्मचारी व ठेकेदार द्वारा आपसी सांठगांठ कर नियम बाहय कार्य किया जा रहा है। इस मामले की जांच कर संबंधित दोषियों पर कार्यवाही की जाए तथा जब तक ठेकेदार का बिलों का भुगतान रोके जाने की मांग पार्षद हेमलता पतेह ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर की है।
गौरतलब है कि गोंदिया नगर परिषद द्वारा वर्ष 2019- 20 में 14 वे वित्त आयोग के अंतर्गत शहर में जरूरतमंद नागरिकों को निशुल्क नल कनेक्शन देने का कार्य शुरू किया है। इस संदर्भ में जल प्रदाय विभाग के कर्मचारी व ठेकेदार द्वारा अनियमित तरीके से कार्य किए जाने की जानकारी नगर परिषद प्रशासन को बार-बार दिए जाने के बावजूद अब तक प्रशासन मोन है। जिसके चलते ठेकेदार द्वारा मनमानी करते हुए मनमर्जी से नागरिकों से पैसों की मांग करते हुए निशुल्क नल कनेक्शन लगाया जा रहा है यह एक अत्यंत गंभीर विषय है। साथ ही इस योजना के अंतर्गत जिन जरूरतमंद लाभार्थियों के नल कनेक्शन मंजूर किए गए थे तथा जनता नगर परिषद की लिस्ट में नाम शामिल है लेकिन उसके बावजूद ऐसे नागरिकों को ठेकेदार द्वारा नल कनेक्शन नहीं जोड़ा जा रहा है जिसके चलते अधिक राशि खर्च कर महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण से नल कनेक्शन लेना पड़ रहा है इनमें से अधिकांश लोगों का नाम लाभार्थियों की सूची में भी शामिल है इस मामले की जांच कर दोषियों पर कार्यवाही करने की मांग पार्षद हेमलता फतेह द्वारा जिलाधिकारी को पत्र लिखकर की है साथ ही इसकी प्रतिलिपि नगराध्यक्ष, मुख्याधिकारी व कार्यकारी अभियंता मजीप्रा को भी दी गई है।
निशुल्क नल कनेक्शन की जांच कर ठेकेदार का भुगतान रोके- पार्षद हेमलता पतेह, जिलाधिकारी को पत्र देकर की मांग
