पूर्व विधायक राजेंद्र जैन के हस्ते कालीमाटी में शासकीय आधारभूत धान खरीदी केंद्र का शुभारंभ जिले के विभिन्न स्थानों पर शुरू हुए खरीदी केंद्र प्रफुल्ल पटेल के प्रयासों से किसानों को मिली राहत

बुलंद गोंदिया। गोंदिया जिले में रबि धान फसल की खरीदी के लिए गत दो दिनों में अनेक आधारभूत धान खरीदी केंद्र शुरू हुए हैं। जिसमें प्रफुल्ल पटेल के प्रयासों से किसानों को काफी राहत मिली है। इसी के तहत आमगांव तहसील के चैतन्य कृषि साधन व कृषि बहुउद्देशीय सहकारी संस्था मर्यादित टेकरी (कालीमाटी) संस्था के अंतर्गत कटरे राइस मिल कालीमाटी में शासकीय धान खरीदी केंद्र का उद्घाटन पूर्व विधायक राजेंद्र जैन व मार्केटिंग फेडरेशन के व्यवस्थापक अतुल नेरकर के हस्ते संपन्न हुआ। इस अवसर पर पुर्व विधायक राजेंद्र जैन ने किसानों से आह्वान किया कि सभी किसान अपने धान की बिक्री शासकीय आधारभूत केंद्रों पर करें । इसके पूर्व 20 मई को गोंदिया जिले के देवरी व गोरेगांव तहसील के अंतर्गत 4 शासकीय आधारभूत धान खरीदी केंद्र शुरू किए गए हैं जिससे जिले के किसानों को काफी राहत मिली है। आमगांव में केंद्र के शुरू होने के अवसर पर विजय शिवनकर, नरेश माहेश्वरी, कमल बाबू बहेकार, सुखराम फुंडे, सुरेश हर्ष, बिसेन साहब, एडीएमओ गोनाडे, एडीएमओ बाबूलाल बोपचे, टीकाराम मेडे, प्रदीप रावत, रमेश भूते, धनराज गिरिपुंजे ,बापू भंडारकर, शेषराम मेहर ,संजय हरिनखेडे, पवन चुटे, गोरेलाल पटले, मोतीराम कटरे, डोलेश्वर सोनवाने, तुलसीराम बिसेन सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे। तथा इस अवसर पर सांसद प्रफुल्ल पटेल वह पूर्व विधायक राजेंद्र जैन का आभार माना।

Share Post: