टीकाकरण के लिए सर्वे में जानकारी देकर लगवाए वैक्सीन -जितेंद्र पंचबुद्धे

बुलंद गोंदिया। कोरोना संक्रमण महामारी से बचाव के लिए शासन द्वारा टीकाकरण करवाया जा रहा है। जिसमें गोंदिया शहर के अंतर्गत 45 वर्ष से अधिक के कितने नागरिकों द्वारा टीकाकरण करवाया गया है। तथा अब तक कितनों ने नहीं करवाया इसका सर्वे नगर परिषद द्वारा किया जा रहा है। जिसमें नागरिक अपनी सभी प्रकार की जानकारी देकर सहयोग करने के साथ ही जिन्होंने अब तक टीकाकरण नहीं करवाया वह समीप के सेंटर में जाकर वैक्सीन लेने का आवाहन नगर रचना सभापति जितेंद्र (बंटी) पंचबुद्धे द्वारा किया गया है।
गौरतलब है कि गोंदिया शहर के सभी 21प्रभागों में नगर परिषद द्वारा 20 मई से कोरोना वैक्सीन टीकाकरण के लिए सर्वे करवाया जा रहा है। जिसमें नागरिकों से जानकारी प्राप्त कर 45 वर्ष से अधिक के नागरिक जिन्होंने अब तक वैक्सीन नहीं ली, उन्हें जल्द से जल्द वैक्सीन लेने की जनजागृति भी की जा रही है। इस महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण जरूरी है सरकार द्वारा जिसके लिए निरंतर टीकाकरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। गोंदिया शहर में 45 वर्ष से अधिक के नागरिकों के लिए अतिरिक्त सेंटर शुरू कर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें इस आयु वर्ग के नागरिकों का टीकाकरण जल्द से जल्द पूर्ण होने के पश्चात 18 से 44 आयु वर्ग का टीकाकरण कार्यक्रम शुरू किया जाएगा जिसके लिए सभापति व पार्षद जितेंद्र पंचबुद्धे ने नागरिकों से आवाहन किया है कि वह सर्वे में अपनी जानकारी देकर जल्द से जल्द वैक्सीन लेकर इस महामारी से बचाव का कार्य करें। सर्वे दल द्वारा जानकारी लेने के साथ ही जिन नागरिकों ने अब तक वैक्सीन नहीं ली है उन्हें समीप के सेंटरों की जानकारी भी दी जा रही है। साथ ही यदि कोई अन्य बीमारी से ग्रस्त है तो अपने परिवारिक चिकित्सक से सलाह लेकर जल्द से जल्द टीकाकरण करवाएं जिससे इस आयु वर्ग के टीकाकरण का कार्य पूर्ण होते ही 18 से 44 वर्ग के नागरिकों के लिए टीकाकरण का कार्य शासन द्वारा जल्द से जल्द शुरू किया जा सकेगा।

 

Share Post: