सफाई कर्मियों को पार्षद गोपलानी ने कोरोना से बचाव किट की वितरित

बुलंद गोंदिया। गोंदिया शहर में कोरोना संक्रमण बड़े पैमाने पर फैल चुका है। इसके बावजूद गोंदिया नगर परिषद के सफाई कर्मी प्रतिदिन अपने जीवन की परवाह ना कर शहर के नागरिकों के हितों में सफाई का कार्य कर रहे हैं। इन सभी सफाई कर्मियों की सुरक्षा को देखते हुए प्रभाग क्रमांक 15 के पार्षद दिलीप गोपलानी ने अपने प्रभाग के अंतर्गत आने वाले सभी सफाई कर्मियों को कोरोना से बचाव के लिए किट उपलब्ध कराई जिसमें सैनिटाइजर, n95 मास्क, मास्कशिल्ड वितरित किए साथ ही उन्होंने आवाहन किया है कि प्रशासन के नियमों का पालन करते हुए सामाजिक अंतर बनाए रखें मास्क का नियमित इस्तेमाल करें तथा स्वयं भी स्वस्थ रहें वह सब का उचित ख्याल रखें जिससे इस महामारी से जल्द ही निजात मिल सके।

Share Post: