बुलंद गोंदिया। कोरोना संक्रमण काल में चल रहे लॉकडाउन के दौरान रेलवे से शराब तस्करी की जा रही है। जिस पर रेलवे सुरक्षा बल क्राइम ब्रांच वह गोंदिया रेलवे पुलिस द्वारा तीन अलग-अलग कार्रवाई करते हुए अवैध शराब सहित चार आरोपियों को हिरासत में लेकर मामला दर्ज किया। गौरतलब है कि लॉकडाउन के दौरान गोंदिया शहर से बड़े पैमाने पर छत्तीसगढ़ में शराब तस्करी रेलवे के माध्यम से की जा रही है। जिस पर 28 अप्रैल को रेलवे सुरक्षा बल क्राइम ब्रांच द्वारा दो कार्रवाई वह गोंदिया रेलवे पुलिस द्वारा 29 अप्रैल को एक कार्रवाई की गई ।रेलवे सुरक्षा बल क्राइम ब्रांच शाखा के वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक अनिल पाटिल के नेतृत्व में उप निरीक्षक के के दुबे सहायक उपनिरीक्षक एसएस ढोके, आरसी कटरे द्वारा दोपहर 2:00 बजे के दौरान गोंदिया रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म क्रमांक 5 पर गस्त लगा रहे थे। इसी दौरान दो व्यक्ति गुड सेड की ओर से रेलवे लाइन पार कर प्लेटफार्म पर आ रहे थे। जिन पर संदेह होने पर उन्हें रोककर पूछताछ किए जाने पर उन्होंने अपना नाम डोगरगढ़ जिला राजनांदगांव निवासी अनमोल राजाराम सांगोडे उम्र 24 वर्ष तथा सौरभ संतोष राय उम्र 20 वर्ष बताया जिनके पास एक लाल रंग का बैग चेक करने पर उसमें 49 नग 90 मिली मीटर देसी शराब चिता ब्रांड की बोतल जिसकी अंदाज अन कीमत 4900 बताई गई इस संदर्भ में उन्होंने किसी भी प्रकार के दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए। उसी प्रकार दूसरा मामला प्लेटफार्म क्रमांक 4 पर सिकोला फाटा रामनगर जिला दुर्ग निवासी को संदेह के आधार पर रोके जाने पर उसके पास से 40 नग 90 मिलीमीटर देसी शराब की बोतल पाई गई जिसकी अंदाज अन कीमत 1040 बताई गई उपरोक्त दोनों मामले में आरोपियों को रेलवे सुरक्षा बल क्राइम ब्रांच द्वारा गोंदिया रेलवे पुलिस के सुपुर्द किया गया था आरोपियों के खिलाफ मुंबई शराबबंदी अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया
तीसरा मामला 29 अप्रैल को सामने आया जिसमें गोंदिया रेलवे पुलिस पुलिस अधीक्षक लोहा मार्ग राजकुमार के मार्गदर्शन में गोंदिया के प्रभारी पुलिस निरीक्षक अनीता खेड़कर के निर्देशानुसार पुलिस उप निरीक्षक भिमटे ,पुलिस हवलदार निकोड़े,गोधोडे, सेलौटे, घरतकर, मडावी, भोयर,राय, प्लेटफार्म पर चेकिंग गस्त वह पेट्रोलिंग का कार्य कर रहे थे इसी दौरान 10:00 बजे के दौरान एक युवक प्लेटफार्म क्रमांक 4 पर सिकंदराबाद – रायपुर एक्सप्रेस में एक वजनदार प्लास्टिक की बोरी रख रहा था जिस पर संदेह होने पर उससे पूछताछ किए जाने पर उसने अपना नाम ऊर्ला जिला दुर्ग निवासी किशोर राजकुमार अग्रवाल उम्र 34 वर्ष बताया जिसके बोरे की तलाशी लेने पर देसी शराब 90ml की बोतले भारी प्रमाण पर पाई गई जिससे पूछताछ किए जाने पर उसने बताया कि गोंदिया से शराब खरीद कर दुर्ग में बिक्री के लिए ले जा रहा है। उपरोक्त मामले में आरोपी के खिलाफ मुंबई शराबबंदी कानून की धारा 65अ के तहत मामला दर्ज किया गया उपरोक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक लोहमार्ग नागपुर एम राजकुमार उप अधीक्षक एसव्हि शिंदे के मार्गदर्शन में गोंदिया रेलवे पुलिस की प्रभारी अनीता खेड़कर के दिशा निर्देश अनुसार पुलिस उप निरीक्षक भीमटे वह उनके सहयोगियों द्वारा की गई।