गोंदिया शहर में अतिरिक्त वैक्सीनेशन सेंटर शुरू करे- विधायक विनोद अग्रवाल

बुलंद गोंदिया। कोरोना संक्रमण के लिए वर्तमान समय में 45 वर्ष के ऊपर नागरिकों को वैक्सीन लगाई जा रही है। जिसके लिये शहर में केवल 2 जगहों पर कुंभारे नगर एवं बाई गंगाबाई स्त्री रुग्णालय के सेंटर का समावेश है जहाँ वैक्सीन लगाई जाती है। जो पर्याप्त नही है और नागरिक वैक्सीन लगवाने के लिए ग्रामीण भाग में इधर उधर भटक रहे है। आनेवाले समय में वय वर्ष 18 के ऊपर सभी को कोरोना वैक्सीन लगनी है. जिसके चलते उपलब्ध वैक्सीनेशन सेंटर पर भीड़ इकट्ठा हो सकती है इसका संज्ञान लेते हुए विधायक विनोद अग्रवाल की अध्यक्षता में माननीय उपविभागीय अधिकारी के उपस्थिति में विशेष बैठक का आयोजन किया गया था जिसमें कोरोना सम्बंधित विविध विषयोंपर चर्चा करअतिरिक्त वैक्सीनेशन सेंटर शुरू करने का विषय विधायक विनोद अग्रवाल ने रखा ।

गोंदिया की लोकसंख्या को देखते हुए 7 से 8 अतिरिक्त वैक्सीनेशन सेंटर शुरू किए जाए ऐसा महत्वपूर्ण सुझाव विधायक विनोद अग्रवाल ने बैठक में दिया. जिसमें मरारटोली एवं गोविंदपुर में अतिरिक्त वैक्सीनेशन सेंटर जल्द शुरू किया जा रहा है उसके साथ जे. एम. हाईस्कूल, माताटोली स्कूल, मारवाड़ी स्कूल / गर्ल्स हायस्कूल, रामनगर स्कूल, गणेशनगर स्कूल में भी जल्द से जल्द सुविधाओ को देखते हुए वैक्सीनेशन सेंटर शुरू किए जाए ऐसे निर्देश विधायक विनोद अग्रवाल ने दिए है।

उपरोक्त सभा में उपविभागीय अधिकारी वंदना सवरंगपते, उपविभागीय पोलिस अधिकारी जगदीश पांडे, तहसीलदार आदेश डफळ,अपर तहसीलदार अनिल खडतकर, गट विकास अधिकारी पी. डी. निर्वाण, गोंदिया न.प. मुख्याधिकारी करणकुमार चौहान, तहसील आरोग्य अधिकारी वेदप्रकाश चौरागडे, प्रभारी सिव्हिल सर्जन डॉ. प्रशांत तुरकर एवं नायब तहसीलदार पालांदुरकर उपस्थित थे।

Share Post: