बुलंद गोंदिया। (अनिल मुनीश्वर सड़क अर्जुनी)- सड़क अर्जुनी तहसील के अंतर्गत आने वाले वन विभाग के डोंगरगांव डिपो में नाला गहराईकरण का काम जेसीबी मशीन से किया जा रहा है। जिस पर मजदूरों ने मांग की है कि मशीनों से काम ना करवा कर उन्हें काम दिया जाए। गौरतलब है कि वर्तमान स्थिति में पूरे देश में कोरोना संक्रमण का कहर चल रहा है। जिसमें मजदूरों को काम नहीं मिलने से उनके सामने भुखमरी का संकट मंडराने लगा है ।एक और तों शासन द्वारा मजदूरों को काम देने के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है। लेकिन अधिकारियों के अनदेखी के चलते उन्हें कार्य से वंचित होना पड़ रहा है। इसी प्रकार का एक मामला सड़क अर्जुनी वन परीक्षेत्र के अंतर्गत सहवन क्षेत्र कार्यालय डोंगरगांव डिपो के अंतर्गत आने वाले कंपार्टमेंट नंबर 574 /75 में गत 2 दिनों से जेसीबी मशीन के माध्यम से वन विभाग की योजना के अंतर्गत 2 लाख 40 हजार रुपये का नाला गहराईकरण का कार्य जेसीबी मशीन से किया जा रहा है। जिसमें डिपो परिसर के मजदूरों को काम नहीं मिल रहा जिसके चलते हुए काम मिलने की आस में बैठे हुए हैं। इसके लिए क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों द्वारा ध्यान देकर गरीब मजदूरों को काम दिलवा ना आवश्यक है।
शासन के नियमानुसार कार्य
शासन के परिपत्र के अनुसार 2 लाख के काम मशीन के माध्यम से किया जा सकता है। यदि उपरोक्त कार्य मजदूरों के माध्यम से किया जाएगा तो खर्च अधिक आएगा जिसके चलते मशीन के माध्यम से नाला गहरीकरण का कार्य किया जा रहा है।
– प्रदीप पाटील सहायक वनरक्षक गोंदिया
मशीनों को नहीं मजदूरों को दो काम
