अर्जुनी मोरगांव के ईसापुर टोली जंगल परिसर में लगी आग सतर्कता के चलते आग पर पाया गया नियंत्रण

बुलंद गोंदिया। (संतोष रोकड़े) – अर्जुनी-मोरगांव तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम ईसापुर टोली के समीप संरक्षित वन क्षेत्र क्रमांक 1082 में 22 अप्रैल की रात 12:30 के दौरान अचानक जंगल में आग लगने की घटना की जानकारी ईसापुर की सरपंच कल्पना करंबे ने पत्रकार संतोष रोकड़े को फोन पर दी। उपरोक्त जानकारी रोकड़े ने वनरक्षक पी एम केरवतकर को दी जिसके पश्चात वनरक्षक अपने दो सहयोगियों के साथ घटनास्थल पर पेट्रोल से चलने वाली दो फायर ब्लोअर मशीन के साथ पहुंचकर जंगल में लगी आग पर नियंत्रण पाने का कार्य शुरू किया ।लेकिन रात का समय होने तथा आग की चिंगारियां बड़े पैमाने पर उड़ने के कारण अपनी जान की परवाह ना कर एक से डेढ़ घंटे के अथक प्रयासों के पश्चात आग पर नियंत्रण पाया गया। विशेष यह है कि कुछ दिनों पूर्व नवेगांव अभयारण्य के जंगल में लगी आग को बुझाने के दौरान फायर ब्लोर मशीन में विस्फोट हो जाने से 3 कर्मचारियों की मौत हो गई थी। लेकिन फिर भी वनरक्षक केरवतकर द्वारा सावधानी रखते हुए आग पर नियंत्रण पाते हुए एक बड़ी हानि को रोका तथा ईसापुर ग्राम पंचायत की सरपंच कल्पना करंबे का आभार व्यक्त किया।

Share Post: