बिरसी विमानतल ने सतर्क भारत समृद्ध भारत का दिया संदेश

विजेंद्र मेश्राम खातिया। (बुलंद गोंदिया)
सतर्क भारत समृद्ध भारत का संदेश देते हुए बिरसी विमानतल के निदेशक सचिन खंगार ने कहां की भ्रष्टाचार ऐसी जड़ है जिससे देश का विकास नहीं हो सकता इसीलिए हमें ना रिश्वत लेनी चाहिए ना ही रिश्वत देनी चाहिए और शासन द्वारा चलाई जा रही है सतर्क भारत समृद्ध भारत इस अभियान में शामिल होकर एकजुट होकर सहयोग करना चाहिए जिससे कि भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म किया जा सके इसीलिए हम सभी को जागरूक रहना अत्यंत आवश्यक है। गोंदिया तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम खातिया में भारतीय विमानन प्राधिकरण बिरसी हवाई अड्डा द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत 27 अक्टूबर से 2 नवंबर तक यह कार्यक्रम क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में लिया जा रहा है। जिसके अंतर्गत ग्राम खातिया ग्राम पंचायत कार्यालय में 29 अक्टूबर को सतर्कता जागरूकता सप्ताह कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम अंतर्गत रिश्वत नहीं लेंगे वह नहीं देंगे साथी भ्रष्टाचार नहीं होने देंगे इसकी प्रतिज्ञा की गई इसमें ग्राम के सरपंच उपसरपंच व ग्राम पंचायत सदस्ययो तथा नागरिकों ने कार्यक्रम के दौरान यह प्रतिज्ञा की। बिरसी हवाई अड्डा के माध्यम से शासन के निर्देशानुसार यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है। कार्यक्रम में ग्राम सरपंच शेवंता तावडे, उपसरपंच स्वाति हतिमारे, पोलीस पाटील विनायक राखडे, ग्राम पंचायत सदस्य किशोराव तावडे, सूरज खोटेले, महेश चौरे,वंदना चौरे, चित्रकला बागडे, सरिता तरोने, आदि प्रमुखता से उपस्थित थे कार्यक्रम के दौरान बिरसी विमानतल के डायरेक्टर सचिन खंगार ने भ्रष्टाचार नहीं करेंगे यह प्रतिज्ञा लेने का प्रमाण पत्र दिया।

Share Post: