महावितरण रंगदारी से कर रहा वसूली बिल दिया नहीं पहुंच गए बिजली काटने

बुलंद गोंदिया। गोंदिया शहर मैं विद्युत महावितरण कंपनी द्वारा मार्च एंडिंग के नाम पर रंगदारी से बिजली बिल की वसूली कर रहा है। मामूली बकाया होने पर भी बिजली काटने दल के साथ पहुंच रहे हैं। जिस पर उल्लेखनीय है कि मार्च माह का अधिकांश उपभोक्ताओं को बिल ही नहीं मिला फिर भी बिजली काटी जा रही है। इसी प्रकार का मामला 27 मार्च को शहर के सिंधी कॉलोनी परिसर निवासी गोविंदराम हसरानी के साथ घटित हुआ। उन्हें मार्च माह का विद्युत बिल महावितरण द्वारा भेजा ही नहीं गया तथा बिजली काटने पहुंच कर रंगदारी तरीके से विद्युत कटौती करने की धमकी दी विशेश है कि उपभोक्ता द्वारा lock-down समय के दौरान का विद्युत बिल भी भरने को तैयार था जिसके द्वारा फरवरी माह में आधी राशि जमा कराई गई थी तथा आज शेष राशि की किस्त बनाने की मांग कर भुगतान करने की बात कही गई साथ ही भुगतान ऑनलाइन किए जाने की बात कहे जाने पर संबंधित कर्मचारियों द्वारा नगदी राशि की मांग की गई। जब इस संदर्भ में गोविंद राम के पुत्र प्रदीप ने अपने पिता से बात करने की बात कही तो दल में उपस्थित महिला अधिकारी द्वारा अभद्रता पूर्ण व्यवहार कर कहा गया कि क्या घर में बिजली के उपकरण अपने पिता से पूछ कर ही चलाते हो क्या मार्च माह की वसूली के नाम पर महावितरण के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा इस प्रकार की तानाशाही का मामला प्रतिदिन देखने को मिल रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र के पार्षद लोकेश यादव वहा पहुंचकर महावितरण के कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई। तथा उन्होंने कहा कि बड़े लोगों पर जिन पर लाखों रुपया बकाया हैं उन पर कार्यवाही ना कर छोटे लोग जो राशि भरने को तैयार हैं। उन्हें महावितरण कंपनी के कर्मचारियों द्वारा रंगदारी पूर्ण तरीके से धमकी देकर बिजली काटने का कार्य किया जा रहा है इस पर राज्य की सरकार द्वारा तत्काल कार्यवाही की जाए।

Share Post: