प्रभाग 9 के वरिष्ठ नागरिकों को शासकीय चिकित्सालय में ले जाकर लगवाई जा रही वैक्सीन पार्षद पंचबुद्दे का चल रहा निरंतर अभियान

बुलंद गोंदिया। केंद्र व राज्य सरकार द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को शासकीय चिकित्सालय में कोरोना की निशुल्क वैक्सीन लगवाई जा रही है। जिसमें 60 वर्ष से ऊपर के नागरिको का समावेश है। साथ ही 45 से 49 वर्ष के अन्य बीमारियों से ग्रस्त नागरिक भी वैक्सीन लगवा सकते हैं। इसी के चलते प्रभाग क्रमांक 9 के वरिष्ठ नागरिकों को शासकीय चिकित्सालय में प्रतिदिन क्षेत्र के पार्षद जितेंद्र (बंटी) पंचबुद्दे द्वारा ले जाकर उन्हें वैक्सीन लगवाई जा रही है। इस अवसर पर विशेष रुप से शहर भाजपा अध्यक्ष सुनील केलंका भी उपस्थित थे। पार्षद पंचबुद्दे ने आह्वान किया है कि सभी वरिष्ठ नागरिक कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव के लिए दी जा रही वैक्सीन जल्द से जल्द शासकीय चिकित्सालय में पहुंच कर ले। तथा वैक्सीन लेने के बाद भी मास्क का इस्तेमाल करें, राज्य व जिले में फिर से बढ़ रहे संक्रमण के चलते आगामी सभी पर्व शासकीय दिशा निर्देश में मनाने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क का उपयोग करने के साथ समय-समय पर सैनिटाइजर व हैंड वॉश का भी इस्तेमाल करने का आह्वान किया।

Share Post: