एलआईसी का निजीकरण का विरोध तथा विभिन्न मांगों को लेकर अभिकर्ता संघटना का कामबंद आंदोलन

बुलंद गोंदिया। केंद्र सरकार द्वारा भारतीय जीवन बीमा निगम कंपनी एलआईसी का निजीकरण करने का विरोध तथा बीमा निगम द्वारा कुछ पॉलिसियों को ऑनलाइन शुरू कर व्यवसाय शुरू किया है। तथा अभिकर्ताओ के विरोध में विभिन्न षड्यंत्र चल रहे हैं इन सब का विरोध कर और अपनी विभिन्न मांगों जिसमें आन ऑनलाइन बीमा बिक्री पर बंदी, अभीकर्ताओं का कमीशन अनुमानित दर से दिया जाए, ग्रेच्युएटी अधिनियम लाया तथा नान क्लब अभिकर्ता के लिए मेडिक्लेम बीमा योजना का लाभ दिया जाए जिसमें परिवार को शामिल किया जाए आदि मांगों को लेकर 23 मार्च मंगलवार को अभीकर्ताओं द्वारा काम बंद आंदोलन किया गया जिसके चलते गोंदिया शाखा को ही करीब एक ही दिन में 50 लाख रुपये का आर्थिक नुकसान होने की जानकारी सामने आई है। उपरोक्त आंदोलन में संगठन के अध्यक्ष सोमेश्वर ब्राह्मणकर, सचिव भुवन रिनाइत, दिनेश माधवानी, नरसिंह गहरवार, सुनील चौहान, रवि क्षीरसागर, प्रवीण शर्मा, भुवन रंहागडाले, प्रमोद सूर्यवंशी, धर्मानंद मलिक, जोगेंद्र देशमुख, लंकेश कटरे, विनय मेहर, अनिल मोटघरे , दीपक पवार, सुनील कटरे, तीर्थराज पारधी,सहित बड़ी संख्या में अभिकर्ता उपस्थित थे।

Share Post: