जिला क्रीड़ा संकुल में कोविड-19 सेंटर ना हो शुरू जिला क्रीड़ा अधिकारी को महाकाल सेवा संस्था ने ज्ञापन सौंपकर की मांग

बुलंद गोंदिया। गोंदिया शहर के एकमात्र क्रीड़ा संकुल में प्रतिदिन हजारों खिलाड़ी विभिन्न खेलों का अभ्यास करते हैं लेकिन शासन द्वारा यहां पर फिर से कोविड-19 सेंटर शुरू करने का निर्णय लिया है जिसका विरोध करते हुए जिला क्रीड़ा अधिकारी घनश्याम राठौर को महाकाल सेवा संस्था द्वारा ज्ञापन सौंपकर क्रीड़ा संकुल में कोविड-19 सेंटर शुरू नहीं करने की मांग की है। गौरतलब है कि क्रीड़ा संकुल में एथलेटिक्स, कराते, कुडो ,सेपक टाकरा ,स्केटिंग, तलवारबाजी ,रोपसिकपिंग, बैडमिंटन आदि खेलों की प्रैक्टिस करते हैं साथ ही पुलिस, सेना भर्ती के लिए युवती व युवक अभ्यास करते हैं। तथा बुजुर्ग महिलाएं, पुरुष वॉकिंग करते हैं। साथ ही सैकड़ों नन्हे खिलाड़ी यहां पर प्रतिदिन अभ्यास करते हैं। यदि फिर से जिला क्रीड़ा संकुल में कोविड-19 सेंटर शुरू हो गया तो खिलाड़ियों के समक्ष खेल के अभ्यास का संकट निर्माण हो जाएगा इसलिए मांग की गई कि उपरोक्त सेंटर को अन्य कहीं शुरू किया जाए जिससे खिलाड़ियों को परेशानी ना हो। इस अवसर पर महाकाल सेवा संस्था के अध्यक्ष पार्षद लोकेश यादव, सचिव विशाल सिंह ठाकुर, दीपक सिक्का, चेतन मानकर ,अंकुश गजभिए, अतुल, तुषार जुमड़े, मुकेश सेंडे, जागृत सेलोकर, पंकज बोरकर, जीतू पालंदुरकर, विनेश फुंडे, निखिल बरबटे ,मलिक शेख, आप्टे व रवीना राजपूत उपस्थित थे। इसके पश्चात संस्था अध्यक्ष मैदान में जाकर खिलाड़ियों से मिलकर उन्हें कोरोना से सावधान रहते हुए अभ्यास करने का संदेश दिया।

Share Post: