प्रतिबंधित सुगंधित तंबाकू गोदाम पर छापा 1 लाख 52 हजार की तंबाकू जप्त, गोंदिया लोकल क्राइम ब्रांच की कार्रवाई

बुलंद गोंदिया। गोंदिया शहर पुलिस थाना अंतर्गत आने वाले चंद्रशेखर वार्ड श्रीनगर परिसर में गुप्त जानकारी के आधार पर छापामार कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित सुगंधित तंबाकू 235 किलो जिसकी कीमत1 लाख 52 हजार लोकल क्राइम ब्रांच द्वारा छापामार कार्रवाई कर जप्त की गई। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे द्वारा जिले में मादक पदार्थों, सुगंधित तंबाकू की बिक्री पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। उसी के अनुसार 13 मार्च की शाम लोकल क्राइम ब्रांच निजी वाहन से गस्त लगा रहा था कि उन्हें गुप्त जानकारी प्राप्त हुई की गोंदिया शहर के श्रीनगर शराब दुकान के पास में एक मकान में बड़े पैमाने पर प्रतिबंधित सुगंधित तंबाकू बिक्री के लिए रखी गई है। जिस पर छापामार कार्रवाई किए जाने पर 235 किलो सुगंधित तंबाकू जप्त की गई जिसमें रिमझिम तंबाकू के 72 पैकेट कीमत 39600, आरके तंबाकू के 200 ग्राम के 400 पैकेट कीमत 40000, भाग्यश्री तंबाकू के 50 ग्राम के 1400 पैकेट कीमत 61600, एमडी तमाकू 200 ग्राम के 16 पैकेट कीमत 16 सो रुपए, जाफरानी, केपी ब्लैक लेबल, पानबाग, जनम, P-4 ऐसे विभिन्न ब्रांड के सुगंधित पैकेट कीमत 3000 इस प्रकार 1लाख 52हजार 40 रुपए कीमत का माल जप्त किया गया। उपरोक्त माल पंचशील चौक निवासी लखन रमेशलाल नागदेव द्वारा श्रीनगर निवासी मुकेश तिघारे का मकान किराए पर लेकर गोदाम के रूप में उपयोग कर रहा था। उपरोक्त छापामार कार्रवाई में जप्त किए गए सभी सुगंधित तमाकू अन्न व औषधि प्रशासन के सुपुर्द किया गया तथा आरोपी लखन रमेशलाल नागदेव के खिलाफ अन्न औषधि विभाग द्वारा कार्यवाही शुरू है। उपरोक्त कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे के मार्गदर्शन में लोकल क्राइम ब्रांच के निरीक्षक बबन आव्हाड, उप निरीक्षक तेजेंद्र मेश्राम, अभयसिंह शिंदे, सहायक फौजदार गोपाल कापगते, चंद्रकांत करपे,पोना तुलसीदास लूटे, महेश मेहर, रेखलाल गौतम, मपोशि गेडाम, चापोसी मुरली पांडे, पंकज खरवडे द्वारा की गई।

Share Post: