बुलंद गोंदिया। (अनिल मुनीश्वर)। भंडारा जिले के तुमसर तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम खरबी निवासी 18 वर्षीय युवती चित्रकला निरंजन बड़वाईक रविवार 14 मार्च की सुबह वह ग्राम के समीप के बांध पर कपड़े धोने गई थी इसी दौरान बिजली का तार टूट कर गिर जाने से करंट लग कर उसकी मौत हो गई।
बांध पर कपड़े धोने गई युवती की विद्युत करंट लगने से मौत
