बुलंद गोंदिया। आमगॉव पुलिस थाना अंतर्गत आने वाले तिगांव निवासी आरोपी डिलेश्वरी धनलाल बारेवार 30 वर्ष द्वारा अपनी सास तिरनबाई राधेलाल बारेवार( 68) वर्ष की सोई हुई अवस्था में ही में गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी ने 23 अक्टूबर की रात अपनी सास का परिवारिक विवादों के चलते गला दबाकर हत्या की थी । 24 अक्टूबर को जब मृतक का अंतिम संस्कार किया जा रहा था तो गले पर निशान दिखाई देने पर आरोपी से कड़ाई से पूछताछ किए जाने पर उसने हत्या किए जाने की बात कबूल की। जिसके पश्चात मृतक की बेटी फरियादी गोंदिया निवासी सुनीता बाबूलाल कावड़े की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ आमगॉव पुलिस थाने में भादवि की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की जांच पुलिस निरीक्षक सुभाष चौहान द्वारा की जा रही है।
बहू ने सास का गला दबाकर की हत्या

Claim Your $100 Welcome Bonus When You Register on 8k8 slot – https://8k8-slot-ph.com Today