बुलंद गोंदिया।(सवांददाता देवरी)- गोंदिया जिले के देवरी में स्थित राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 6 पर राज्य परिवहन विभाग (आरटीओ) की चेक पोस्ट में कार्यरत सहायक परिवहन अधिकारी योगेश गोविंद खैरनार को 500 रुपए की रिश्वत लेते हुए ड्राइवर बनकर आए नासिक एंटी करप्शन ब्यूरो के दल ने शुक्रवार 11 अप्रैल को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
गौरतलब है की राष्ट्रीय महामार्ग से होकर गुजरने वाले राज्य परिवहन विभाग के चेक पोस्ट भ्रष्टाचार का एक बड़ा गढ़ बने हुए हैं।
गोंदिया जिले के देवरी तहसील से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 6 की आरटीओ चेक पोस्ट में प्रतिदिन लाखों रुपए की अवैध वसूली की जाती है, जिसमें वाहन के संपूर्ण दस्तावेज सही होने के बावजूद चालकों से एंट्री के नाम पर वसूली की जाती है।
इसी प्रकार फरियादी भी बार-बार आरटीओ चेक पोस्ट के अधिकारियों की इस अवैध वसूली से त्रस्त होकर इस मामले में नासिक एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत दर्ज होने के पश्चात नासिक एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारियों द्वारा अवैध वसूली करने वाले अधिकारी को रंगे हाथों गिरफ्तार करने के लिए स्वयं ट्रेलर के ड्राइवर बनकर आए तथा देवरी चेक पोस्ट पहुंचने पर उन्होंने देखा की संपूर्ण दस्तावेज सही होने के बावजूद भी बिना किसी करण के एंट्री देने की मांग की गई तथा उपस्थित लोगों ने 500 देने को कहा तथा पैसे देने के लिए कार्यालय की खिड़की के पास काउंटर पर भेजा गया।
पैसे देने के पश्चात सहायक परिवहन अधिकारी योगेश गोविंद खैरनार उम्र 46 वर्ष वह उसके अन्य दो सहयोगियों नरेंद्र मोहनलाल गडपायले, 63 वर्षे धंदा – नोकरी, निवासी – बुद्ध विहारके पीछे , नारायण लॉन्स के पास मरार टोली, आजाद वार्ड, गोंदिया.,आश्लेष विनायक पाचपोर, 45 वर्ष, धंदा – नोकरी ड्रायव्हर, राहणार -निवासी गव्हर्नमेंट पॉलीटेक्निक कॉलेजके पास , गाडगेबाबा मंदिर के पीछे गाडगे नगर, अमरावती.को हिरासत में लेकर नासिक एसीबी टीम द्वारा देवरी पुलिस थाने में भ्रष्टाचार प्रतिबंधक कानून की धाराओं के तहत मामला दर्ज करवाया।
उपरोक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक पुलिस अधीक्षक शर्मिष्ठा घारगे-वालावलकर नाशिक के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक एसीबी नाशिक संदीप घुगे, पुलिस हवलदार गणेश निंबालकर, सिपाही नितिन नेटारे ने की।