रेती व मुरूम का अवैध परिवहन टिप्पर, ट्रैक्टर जप्त

रेती चोरी के खिलाफ अर्जुनी मोरगांव तहसील में विशेष अभियान
संवाददाता अर्जुनी मोरगांव (बुलंद गोंदिया)।
 अर्जुनी मोरगांव तहसील में गौण खनिज रेती व मुरूम का अवैध उत्खनन कर परिवहन करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान शुरू किया है। जिसके अंतर्गत गुरुवार 29 अक्टूबर की सुबह अरुण नगर परिसर में टिपर क्रमांक एमएच- 40 बीएल- 5826 के चालक मालक सचिन बाड़ू गुरनेले द्वारा बिना मंजूरी के 5 ब्रास रेती का परिवहन किया जा रहा था।दूसरा मामला बाराभाटी निवासी गंगाधर कारू देशमुख के ट्रैक्टर क्रमांक एमएच 35,एजी 4945 ट्राली क्रमांक एमएच 33,एफ 4866 से 1 ब्रास मुरूम बिना मंजूरी के परिवहन किया जा रहा था। जिसकी गुप्त जानकारी राजस्व विभाग के गस्तीको मिलते ही पथक द्वारा कार्यवाही की गई। जिसमें मंडल अधिकारी एचके मेश्राम पटवारी साखरे जंभुलकर कापगते,ताकसांडे ने की गई। विशेष यह है की तहसील में अवैध उत्खनन कर चोरी करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान तहसीलदार विनोद मेश्राम ने शुरू किया है। जिसके लिए 27 पटवारियों व मंडल अधिकारियों के विशेष पथक निर्माण किए गए हैं जिनके द्वारा निरंतर कार्यवाही की जा रही है। दोनों मामलो में महाराष्ट्र जमीन महसूल अधिनियम 1966 अन्वये ट्रॅक्टर चालक व मालक पर कारवाई की गई ।

Share Post: