बुलंद गोंदिया। नागपुर मंडल के अंतर्गत आने वाले संसदीय क्षेत्रों के लोकसभा व राज्यसभा सदस्यों की रेल विषयों पर महत्वपूर्ण सभा 5 मार्च को नागपुर में आयोजित की गई है।उसमें विचारार्थ कुछ सुझाव व मांगे प्रफुल पटेल द्वारा प्रस्तावित किये हैं। जिनमें गोंदिया-जबलपुर-नागपुर ब्राडगेज आने जाने वाली सभी ट्रेनों के स्टॉपेज भंडारा रोड, तुमसर, तिरोडा में देने, ट्रेन क्र. 15231/15232 गोंदिया-बरौनी-गोंदिया के बीच संचालत ट्रैन लॉकडाउन से बंद है उसे गोंदिया-बालाघाट-जबलपुर-गोंदिया मार्ग से परिचालित किया जाए इससे इसकी दूरी के साथ ही समय की भी बचत होगी, साप्ताहिक ट्रेन क्र. 02865/02866 एलटीटी- पूरी सुपर फास्ट एक्सप्रेस को गोंदिया में स्टॉपेज दिया जाए, बिलासपुर जोन के तहत रायपुर व बिलासपुर मंडल से संचालित होने वाली पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ हो गया है वहीं नागपुर मंडल की कोई भी ट्रेन प्रारंभ नहीं हुई है अंत इन्हें कोरोना काल के पूर्व के नियमानुसार तत्काल प्रारंभ किया जाए ताकी ग्रामीण क्षेत्रों के व कम दूरी के यात्रा करने वाले नागरिकों को सुविधा मिले, गोंदिया -जबलपुर मार्ग पर प्रतिदिन ट्रेनों का परिचालन तत्काल प्रारंभ किया जाए, इस समय केवल एक साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन ही परिचालित हो रही है।वर्तमान में दक्षिण भारत से उत्तर भारत के लिए जिन ट्रेनों का परिचालन बल्लारशाह -नागपुर-इटारसी – जबलपुर होकर किया जा रहा है उनमें से कुछ का परिचालन गया-चेन्नई की तर्ज पर बल्लारशाह -गोंदिया – जबलपुर करने से 270 किमी यात्रा कम होगी व समय की बचत भी होगी, नागपुर से चलने वाले नागपुर-पुणे- नागपुर गरीब रथ ट्रेन क्र. 12114/12113 को गोंदिया तक विस्तारित कर गोंदिया से चलाया जाए, वर्तमान में यह ट्रेन नागपुर स्टेशन पर सुबह 9.25 बजे पहुंच जाती है व वहां से दुसरे दिन शाम को पुणे के लिए रवाना होती है, इस परिसर का गोंदिया रेलवे स्टेशन प्रमुख स्टेशन है तथा यहां से प्रतिदिन आस पास के परिसर के हजारों यात्री आवागमन करते है यदि यह ट्रेन गोंदिया तक विस्तारित की जाती है तो पुणे की ओर यात्रा करने वाले गोंदिया,बालाघाट व राजनांदगांव तक के रेल यात्रियों को इसका लाभ प्राप्त होगा, गोंदिया रेलवे स्टेशन के उत्तर भाग में स्थित गुड्स शेड का अन्यत्र स्थानांतर करने की मांग लंबे अरसे से की जा रही है रेलवे स्टेशन से इसका संचालन होने से परिसर से लगे हुए स्कूल कॉलेज के विद्यार्थियों तथा आस पास के नागरिकोंको असुविधाएं भुगतनी पडती है गुड्स शेड से सामान ढुलाई करने वाले ट्रेनों से दुर्घटनाएं भी हुई है, अत: यहां से इसे तत्काल स्थानांतरित किया जाए,ब्राडगेज परिवर्तन से यहां रेलवे स्टेशन में ट्रेनों की अत्यधिक वृध्दि होने की पुरी संभावना है, अत: गुड्स शेड वाले स्थान पर प्लेटफार्म, पार्किंग व भव्य प्रवेश की व्यवस्था की जाए, रेलवे स्टेशन के पास बुकिंग ऑफिस के सामने रेल विभाग द्वारा दुकानें निर्मित (मॉल) की गई है, जो वर्षों से तैयार है लेकिन अभी तक प्रारंभ नहीं की गई है, रेल विभाग ने भारी खर्च कर इन दुकानों का निर्माण किया है लेकिन इसका कोई उपयोग नहीं हो रहा, यह दुकानें शीघ्र प्रारंभ करने की कार्रवाई की जाये। गोंदिया-वडसा रेल खंड में स्थित अर्जुनी मोरगांव रेल्वे स्टेशन पर प्लेटफार्म का विस्तार करने की लंबी अवधि से मांग की जा रही है, इसे तत्काल मंजुरी प्रदान करें। गोंदिया से डोंगरगढ के बीच दोपहर के समय नई ट्रेन प्रारंभ करने की परिसर के नागरिकों की मांग है, दोपहर के समय इस मार्ग पर ट्रेन की सुविधा न होने से रेलयात्रियों को परेशानी होती है।गोंदिया शहर में स्थित रेल विभाग के तालाब का सौंदर्यीकरण करने के विषय में भी अनेकों बार पत्राचार किया गया है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है, इस विषय पर सकारात्मक कार्रवाई की जाये, गोंदिया से बालाघाट-कटंगी इस रेल मार्ग पर रेलयात्रियों की संख्या को देखते हुए एक नई शटल ट्रेन प्रारंभ की जाये, ट्रेन क्र. 02070/02069 जनशताब्दी एक्सप्रेस का आमगांव रेलवे स्टेशन में स्टॉपेज मंजुर किया जाये। तुमसर आर.ओ.बी. कार्य काफी समय से मंजुर है पर अभी तक पूर्ण नहीं हुआ है, उसे शीघ्र पुरा किया जाए, भंडारा रोड (वरठी) रेलवे स्टेशन पर रेक पाईंट प्रारंभ करने के विषय में रेल विभाग को अनेकों बार निवेदन किए गए है, इस पर तत्काल कार्रवाई की जाये। हिरडामाली रेल स्टेशन पर ग्राम एक ओर बसा होने तथा टिकट घर दुसरी ओर होने से यात्रियों को समस्याओं का सामना करना पडता है यहां फुट ओवर ब्रिज का निर्माण करने की मांग सामान्य नागरिकों ने की है इसे मंजुर किया जाये। ट्रैन क्र. 12855/12856 बिलासपुर-नागपुर-बिलासपुर (इंटरसिटी) का स्टॉपेज सालेकसा में मंजुर किया जाये, ट्रेन क्र.12849/12850 बिलासपूर-पुणे-बिलासपूर इस ट्रेन का स्टॉपेज भंडारा रोड स्टेशन पर मंजुर किया जाये, गोंदिया स्टेशन के प्लेटफार्म क्र. 4 व 5 को पार्सल पाथवे से जोडा जाए ताकि दिव्यांग व वरिष्ठ यात्रियों को वील चेयर से आने जाने में सुविधा हो सके, रेलवे द्वारा गोंदिया शहर के उत्तर व दक्षिण भाग से जोडने के लिए दो फुट ओवर ब्रिज कोरोना काल से बंद है उन्हें कोरोना नियमों के अधिन प्रारंभ किया जाए।
सांसदों की रेल सभा के लिये प्रफुल पटेल ने महत्वपूर्ण सुझाव व मांगे का दिया प्रस्ताव
