नकली देसी शराब फैक्ट्री पर छापा 6 लाख 74 हजार की शराब सहित सामग्री जप्त

बुलंद गोंदिया। गोरेगांव पुलिस थाना अंतर्गत आने वाले हल्बी टोला के खेत परिसर में गोरेगांव के महावीर कॉलोनी निवासी अशोक राम गिरिपुंजे से किराए पर लेकर उपरोक्त जगह का इस्तेमाल नकली देसी शराब के कारखाने के रूप में किया जा रहा था। जिसकी गुप्त जानकारी प्राप्त होने पर गोरेगांव पुलिस द्वारा छापामार कार्रवाई कर नकली देसी शराब के निर्माण में इस्तेमाल होने वाला रसायन फ्लेवर असली की तरह निर्माण की भी नकली देसी शराब से भरी बोतले सहित 6 लाख 74 हजार 710 रुपए का माल बरामद किया तथा इस मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 38 /2021 भादवि की धारा 328 सहायक धारा 65 (ई),(फ),67,83 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच गोरेगांव के पुलिस निरीक्षक दीपक वंजारी के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक विलास जाधव द्वारा की जा रही है।

Share Post: