पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर होने पर आप ने बांटी मिठाइयां

बुलंद गोंदिया। सरकार द्वारा ब्रांडेड पेट्रोल (स्पीड) का दर आज 100 रुपये प्रति लीटर होने पर, गोंदिया आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने राह चलते बाइक, कार चालकों को मिठाइयां देकर अच्छे दिन की बधाई दी।
हाल ही में पेट्रोल के दाम 99.64 रुपये प्रति लीटर होने पर आप के विदर्भ कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम मोदी ने केंद्र सरकार द्वारा बढ़ाये जा रहे भाव का स्वागत कर इसके 100 रुपये पूरे होने पर मिठाई बांटने का संकल्प लिया था। आज 18 फरवरी को ब्रांडेड स्पीड पेट्रोल का प्रति लीटर भाव 100 होने पर आप नेता पुरुषोत्तम मोदी, जिला संयोजक उमेश दमाहे के नेतृत्व में आप कार्यकर्ताओ ने शहर के प्रभात टॉकीज के समीप अच्छे दिनों का बैनर लगाकर आम वाहन चालकों को मिठाइयां बांटकर बधाई दी। देश में बढ़ते पेट्रोल-डीजल और गैस के दाम पर आम आदमी पार्टी के नेता पुरुषोत्तम मोदी ने केंद्र की भाजपा सरकार का स्वागत किया। उन्होंने कहा बधाई हो मोदी सरकार, आप की बुलंदी के साथ ही पेट्रोल-डीजल भी आसमान छू रहे है। आज पेट्रोल 100 रुपये हो गया। देश में अच्छे दिन की शुरुआत हो गई है। हम कामना करते है कि, आपके इन जनहितैषी निर्णयों से देश सोने की चिड़िया बनेगा।

Share Post: