जिले में 188 ग्राम पंचायतों के सरपंच – उपसरपंच चुनाव संपन्न

1 ग्राम पंचायत भरनौली में नहीं हुआ चुनाव
बुलंद गोंदिया। गोंदिया जिले की 189 ग्राम पंचायतों का कार्यकाल खत्म होने के पश्चात उनके चुनाव संपन्न होने के पश्चात 15 जनवरी को चुनाव परिणाम घोषित किए गए थे। जिसके बाद जिले की सभी ग्राम पंचायतों के सरपंच पद का आरक्षण 28 जनवरी को निकाला गया आरक्षण घोषित होने के पश्चात 12 फरवरी को सरपंच व उपसरपंच पद के चुनाव संपन्न हुए जिसमें 188 ग्राम पंचायतों के सरपंच उपसरपंच निर्वाचित हुए। तथा अर्जुनी मोरगांव तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत भरनौली में चुनाव के दौरान एक भी नामांकन नहीं आने से वहां पर चुनाव नहीं हो पाए हैं। 12 फरवरी को जिले की जिन ग्राम पंचायतों में चुनाव संपन्न हुए उनमें गोंदिया तहसील की 37 ग्राम पंचायत, तिरोड़ा तहसील की 19 ग्राम पंचायत, गोरेगांव तहसील की 25 ग्राम पंचायत, देवरी तहसील की 29 ग्राम पंचायत, सड़क अर्जुनी तहसील की 19 ग्राम पंचायत, अर्जुनी मोरगांव तहसील की 29 ग्राम पंचायत, आम गांव तहसील की 22 ग्राम पंचायतों का समावेश है। विशेष यह है कि उपरोक्त चुनाव पूरे जिले में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए हालांकि कुछ स्थानों पर मामूली शिकायतें सामने आई है। उपरोक्त चुनाव के लिए सभी तहसीलों में संबंधित तहसीलदार द्वारा चुनाव पीठासीन अधिकारियों की नियुक्ति कर चुनाव को संपन्न कराया गया।

Share Post: