पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने 14 को बमलेश्वरी- डोंगरगढ़ तक साइकिल यात्रा मातृ- पितृ दिवस के अवसर पर एक दिन साइकल के नाम संदेश ग्रुप का उपक्रम

बुलंद गोंदिया। पर्यावरण का संरक्षण व उत्तम स्वास्थ्य का संदेश देने के लिए मातृ पितृ दिवस के अवसर पर 14 फरवरी को 1 दिन साइकिल के नाम ग्रुप द्वारा छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ स्थित तीर्थ क्षेत्र बमलेश्वरी तक साइकिल यात्रा का आयोजन किया गया है। विशेष यह है कि वर्तमान समय में दिनों-दिन पर्यावरण में हो रहे बदलाव के चलते ग्लोबल वार्मिंग के संकेत मिल रहे हैं। जिसका मुख्य कारण प्रदूषण है, जिसके नियंत्रण के लिए 1 दिन साइकिल के नाम यह उपक्रम ग्रुप द्वारा वर्ष 2017 से प्रत्येक रविवार को निरंतर चलाते हुए प्रदूषण मुक्त का संदेश दिया जा रहा है। उपरोक्त यात्रा का शुभारंभ रविवार 14 फरवरी को सुबह जयस्तंभ चौक से समाचार पत्र विक्रेता संघ द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया जाएगा। उपरोक्त दल का स्वागत आमगांव तहसील पर्यावरण समिति आमगांव, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना सालेकसा वह पुलिस विभाग द्वारा किया जाएगा। उपरोक्त अभियान में शामिल होने का आव्हान ग्रुप के सदस्य मंजू कटरे, रवि सपाटे, विजय येडे, दीपक गाडेकर, साहिल खटवानी, अशोक मेश्राम, श्रद्धा यादव, कल्याणी गाडेकर, स्वाति जैन, भूमि खटवानी, शिवम पटले द्वारा करते हुए संपर्क करने का आव्हान किया है।

Share Post: