बकरी चोरी के अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश दो अलग-अलग मामलों में 12 लाख 50 हजार का बकरियों सहित वाहन जप्त

बुलंद गोंदिया। गोंदिया जिले में गत कुछ समय से बकरी चोरियों की घटनाओं में काफी बढ़ोतरी हो गई थी। इस मामले में पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे के मार्गदर्शन में अंतरराज्यीय बकरी चोर गिरोह का पर्दा फास कर दो अलग-अलग मामलों में आठ आरोपियों पर मामला दर्ज कर 12लाख 50 हजार रुपए के बकरियों सहित वाहन जप्त किए। पत्र परिषद में पुलिस अधीक्षक द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अर्जुनी मोरगांव पुलिस थाना अंतर्गत नीमगांव- खाबी निवासी मनोहर गोविंदा ठाकरे व देवेंद्र प्रताप रुखमोड़े के घर से अज्ञात आरोपियों द्वारा 7 जमनापारी प्रजाति की बकरियां जिसकी अंदाज अंदाजन कीमत1 लाख 60 हजार अज्ञात आरोपियों द्वारा चुरा लिया गया। विशेष यह है की गत 2 महीने में जिले के विभिन्न पुलिस थाना अंतर्गत बकरी चोरी के मामले बड़े पैमाने पर दर्ज हुए थे। जिसे गंभीरता से लेकर उपरोक्त मामले की जांच लोकल क्राइम ब्रांच को सौंपी गई, जिसके द्वारा जांच किए जाने पर अंतरराज्यीय
बकरी चोर गिरोह द्वारा चोरी किए जाने का मामला सामने आया। जिसमें छत्तीसगढ़ के भिलाई खुर्सीपार जिला दुर्ग निवासी साहिल शहादत हुसैन 21, मिथुन कुमार श्री रामचरण सिंह 26, सोनू उर्फ राकेश ध्यान सिंह सरदार, मुख्य आरोपी गोलू उर्फ आमिर मुबारक हुसैन 35, सलमान कुरेशी द्वारा बकरी चोरी का गुनाह कबूल करने के साथ ही बताया कि इसके अलावा अन्य आठ चोरियां भी की है। जिसमें नवेगांव बांध 1, आमगांव 1, देवरी 2, सालेकसा 1, डुग्गीपार 1, अर्जुनी मोरगांव 2, मामलों का समावेश है। उपरोक्त आरोपियों के पास से चुराई गई 40 बकरियां जिसकी अंदाजन कीमत 2लाख 90हजार तथा चोरी के लिए इस्तेमाल किए गए दो चौपाइयां वाहन जिसकी अंदाजन कीमत 7लाख इस प्रकार 9लाख 90हजार का बकरियों सहित माल बरामद किया गया।
वही दूसरा मामला रावणवाड़ी पुलिस थाना अंतर्गत बनाथर निवासी मिलिंद भारत नागदेवे के गोट फॉर्म से 14 सितंबर को 30 बकरियों की चोरी की गई थी। जिसकी अंदाजन कीमत1लाख 20 हजार थी। जिसकी शिकायत रावणवाड़ी पुलिस थाने में दर्ज थी। इस मामले में भी आरोपियों को तलाश कर मामले का खुलासा किया गया। जिसमें गोंदिया के छोटा गोंदिया निवासी अमोल उमराव कोल्हाटकर, स्वामी लीलाधर बाहे, दुर्गेश उर्फ़ बालू लीलाधर दाते को हिरासत में लेकर पूछताछ किए जाने पर आरोपियों द्वारा बकरी चोरी किए जाने का गुनाह कबूल किया तथा चोरी किए गए बकरियों को बेच दिया जिसकी बिक्री राशि में से 10 हजार नगद तथा चोरी के लिए इस्तेमाल किए गए चौपहियां वाहन जप्त किया गया इस प्रकार 2 लाख 60 हजारा माल आरोपियों के पास से जप्त किया गया।
उपरोक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे, अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुलकर्णी, उपविभागीय पोलीस अधिकारी जालिंदर नालकुल, उपविभागीय पोलीस अधिकारी जगदीश पांडे के मार्गदर्शन में लोकल क्राइम ब्रांच के निरीक्षक बबन आव्हाड़, उप निरीक्षक अभयसिंह शिंदे, तेजेंद्र मेश्राम, सहायक फौजदार गोपाल कापगते, लिलेंद्र बैस, अर्जुन कावड़े पो.ना तुलसीदास लुटे,रेखलाल गौतम, अजय राहांगडाले, इंद्रजित बिसेन, दीक्षित दमाहे, धनंजय सेंडे, तथा रावणवाड़ी के पुलिस निरीक्षक उमेश पाटील उप निरीक्षक महेश कोरे पो.ना चौहान, रुखमोड़े, बिसेन ने की।

Share Post: