रजेगांव – काटी सिंचाई प्रकल्प बांध की बढ़ाई जाएंगी ऊंचाई
बुलंद गोंदिया। गोंदिया जिले के दौरे पर पहुंचे राज्य के जलसंपदा मंत्री जयंत पाटील द्वारा 31 जनवरी को सिंचाई विभाग की आयोजित समीक्षा सभा ली। जिसमे जिले के तिरोड़ा तहसील के अंतर्गत आने वाले धापेवाडा सिंचाई प्रकल्प के दूसरे चरण का कार्य युद्ध स्तर पर पूर्ण करने के लिए 100 करोड रुपए की विधि उपलब्ध कराई जाएंगी। तथा जिले के अन्य सिंचाई प्रकल्प जो अधूरे पड़े हैं उन्हें जल्द से जल्द पूरा किया जाए, साथ ही सालेकसा तहसील के बेवारटोला सिंचाई प्रकल्प के काम की त्रुटि दूर कर जल्द से जल्द कार्य शुरू किया जाए ऐसा निर्देश दिया। इस अवसर पर सांसद प्रफुल पटेल ने कहा कि गोंदिया तहसील की रजेगांव- काटी सिंचाई प्रकल्प करोड़ों रुपए की निधि से तैयार किया गया है। लेकिन प्रकल्प का निर्माण त्रुटिपूर्ण होने से किसानों को सिंचाई से वंचित रहना पड़ रहा है। जिसके लिए इस योजना की त्रुटि दूर कर या प्रकल्प की ऊंचाई 2 मीटर बढ़ाकर किसानों को पानी उपलब्ध करवाया जाए, इस पर मंत्री ने कहा कि इस योजना की जल्द से जल्द त्रुटि दूर कर प्रस्ताव पेश किया जाए साथ ही धापेवाडा सिंचाई प्रकल्प का पानी कलपाथरी प्रकल्प में छोड़कर गोरेगांव तहसील के किसानों को किस प्रकार लाभ मिले इस पर भी कार्य किया जाए। आयोजित सभा में सांसद प्रफुल पटेल, विधायक मनोहर चंद्रिकापुरे, पूर्व विधायक राजेंद्र जैन , पूर्व सांसद खुशाल बोपचे, पूर्व जिप अध्यक्ष विजय शिवनकर व सिंचाई विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
धापेवाडा प्रकल्प के दूसरे चरण के लिए 100 करोड़ की निधि होंगी उपलब्ध- जयंत पाटील
