आर.टी.ओ चेक पोस्ट देवरी में दलाल अब्दुल सलीम 200 की रिश्वत लेते एसीबी के जाल में

बुलंद गोंदिया। महाराष्ट्र- छत्तीसगढ़ की सीमा पर स्थित आर.टी.ओ चेक पोस्ट देवरी- शिरपुर नाके पर नागपुर निवासी दलाल अब्दुल सलीम अब्दुल हबीब शेख (37)को 200 रु की रिश्वत लेने का प्रयास करते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा धर दबोचा गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता ट्रक चालक नियमित रूप से अकोला से रायपुर चावल भरकर जाता था। जिसे आर.टी.ओ चेक पोस्ट सिरपुर देवरी से परिवहन अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा गाड़ी पास करने के लिए 300 से 500 रु मांगे जाने की शिकायत नागपुर ए.सी.बी में दर्ज करवाई थी। जिसके पश्चात 29 जनवरी को देवरी चेक पोस्ट पर आरोपी द्वारा शिकायतकर्ता से 300 रु रिश्वत की मांग कर 200 रु लेने का प्रयास किया गया जिसे ए.सी.बी द्वारा धर दबोचा गया। आरोपी के खिलाफ देवरी पुलिस थाने में भ्रष्टाचार प्रतिबंधक कानून की धारा 7( ए) 1988 सुधारित अधिनियम 2018 के तहत मामला दर्ज किया गया। उपरोक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक ए.सी.बी रश्मि नांदेड़कर, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश दुदलवार के मार्गदर्शन में उप अधीक्षक रमाकांत कोकाटे, पुलिस निरीक्षक शशिकांत पाटिल,पुलिस हवलदार दिनेश शिवले, पुलिस सिपाही सारंग बालपांडे, मंगेश कलंबे नागपुर द्वारा की गई।

Share Post: