बुलंद गोंदिया। महाराष्ट्र राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोंदिया जिला शाखा द्वारा शनिवार 23 जनवरी को शिक्षिका सम्मेलन व महिला जनशक्ति जनजागरण का आयोजन किया गया है। जिसमें प्रमुख वक्ता के रूप में साहित्यकार, कवियत्री तथा 77 पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका डॉ स्वाति शिंदे (पवार) द्वारा जनजागृति पर अपने विचार व्यक्त किए जाएंगे। उपरोक्त आयोजन नारायण लान मरारटोली में दोपहर 11:30 से 4:30 तक आयोजित किया गया है। उपरोक्त कार्यक्रम के दौरान विभिन्न मनोरंजक कार्यक्रम तथा हल्दी कुकू का आयोजन किया गया है। इसमें अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहने का आवाहन जिला महिला आघाडी महाराष्ट्र राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ व अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार कटरे द्वारा किया गया है।
शिक्षिका सम्मेलन व महिला जनशक्ति जनजागरण शनिवार 23 को

2 thoughts on “शिक्षिका सम्मेलन व महिला जनशक्ति जनजागरण शनिवार 23 को”
Comments closed