हत्या और अपहरण का मामला दर्ज करने की मांग को लेकर भोयर दंपत्ति ने किया आत्मदाह का प्रयास

बुलंद गोंदिया। गोंदिया शहर के मरारटोली निवासी दुर्वास भोयर की 14 वर्षीय बेटी गंभीर जख्मी अवस्था में 16 जनवरी की शाम तिरोड़ा मार्ग पर भागवत टोला के समीप में पाई गई थी जिसे उपचार के लिए सहयोग हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया था जहां 17 जनवरी की सुबह उसकी मौत हो गई। इस मामले में रामनगर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया लेकिन आरोपियों के खिलाफ हत्या व अपहरण का मामला दर्ज न किए जाने के चलते भोयर दंपत्ति द्वारा इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से कर 21 जनवरी को आत्मदाह करने का की चेतावनी दी थी। जिसके चलते गुरुवार 21 जनवरी की सुबह 11:30 बजे के दौरान नई प्रशासकीय इमारत डॉ बाबासाहब आबेडकर प्रतिमा के सामने भोयर दंपत्ति द्वारा आत्मदाह का प्रयास किया गया । लेकिन पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के चलते उन्हें आत्मदाह करने से बचाया गया विशेष यह है कि उपरोक्त मामले में पीड़ित परिवार द्वारा आरोपियों के खिलाफ हत्या व अपरहण का मामला दर्ज किए जाने की मांग की थी। इस मामले में गोंदिया के उप विभागीय पुलिस अधिकारी जगदीश पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि रामनगर पुलिस द्वारा मामले की कड़ाई से जांच की जा रही है, तथा उपरोक्त प्रकरण में धारा 363, 279 ,304(अ ),337 के तहत मामला दर्ज किया गया है ।

Share Post: