कोरोना टीकाकरण प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से किया संवाद,टीकाकरण अभियान को करें सफल मुख्यमंत्री -उद्धव ठाकरे

बुलंद गोंदिया।( मुंबई) पूरे देश में 16 जनवरी से कोरोना टीकाकरण का महाअभियान शुरू हो रहा है। जिसके अंतर्गत महाराष्ट्र में यह अभियान सफलतापूर्वक संपूर्ण हो इस मामले में सभी यंत्रणा आपसी तालमेल कर केंद्र के दिशा निर्देशानुसार किया जाए ऐसा निर्देश मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने दीया। इसके पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से टीकाकरण के संदर्भ में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद किया। इसके पश्चात मुख्यमंत्री निवास वर्षा के सभा कक्ष में स्वास्थ्य विभाग, टास्क फोर्स की आयोजित सभा में टीके की उपलब्धता उसका परिवहन भंडारण व टिका देने की तैयारी के संदर्भ में जानकारी प्राप्त की, जिसे स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ प्रदीप व्यास ने दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे विश्व में सबसे बड़ा यह अभियान देश में हो रहा है। जिसके लिए राज्य में तैयारियां हो चुकी है। जिसके लिए सभी यंत्रणा आपसी तालमेल कर इस अभियान को सफल बनाएं। पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मचारियों को दूसरे चरण में सुरक्षाकर्मियों जिसमें पुलिसकर्मी, सफाई कर्मी, केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान तथा फ्रंटलाइन वर्करो को टीका लगाया जाएगा। जिसके परिवहन व उसके दिशा निर्देशानुसार तापमान में रखे जाने के मामले में सतर्कता व सावधानी रखें। इसके साथ ही आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जानकारी दी कि भारत में मंजूरी दिए गए टीके में से 2 टीको का निर्माण देश में ही हुआ जिसका उन्हें गर्व है। साथ ही यह दोनों टीके विश्व के अन्य देशों की अपेक्षा कम कीमत के है। देशभर में प्रथम चरण गट1 व 2 के अंतर्गत करीब 3 करोड़ लोगों को टीका लगाया जाएगा। जिसके लिए राज्यों को केंद्र शासन के मार्फत आपूर्ति की जाएंगी। इसके पश्चात 50 वर्ष या उससे अधिक के नागरिकों का टीकाकरण किया जाएगा एवं टीकाकरण के संदर्भ में अफवाहों पर प्रतिबंध लगाने के लिए विशेष सावधानी बरतना आवश्यक है इस प्रकार का आह्वान प्रधानमंत्री ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से किया। इस अवसर पर ग्रह विभाग के अपर मुख्य सचिव सीताराम कुंटे, मुख्यमंत्री के अपर सचिव आशीष कुमार सिंह, प्रधान सचिव विकास खारगे, वैद्यकीय शिक्षा विभाग के सचिव सौरव विजय, टास्क फोर्स के अध्यक्ष डॉ संजय ओक, सदस्य डॉ शशांक जोशी, वैद्यकीय शिक्षा संचालक डॉ तात्या राव लहाने आदि उपस्थित थे।

Share Post: