पत्रकार दिवस पर सालेकसा में मेराथान दौड़ व विभिन्न कार्यक्रम

बुलंद गोंदिया।( रवि सोनवाने दर्रेकसा)- दर्पणकार बालशास्त्री जाभेकर की जयंती 6 जनवरी को पत्रकार दिवस के अवसर पर सालेकसा तहसील पत्रकार संघ द्वारा अर्धनारेश्वरालय हल्बीटोला में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। जिसमें सुबह 7:30 बजे 18 से 25 आयु वर्ग के युवक-युवतियों के लिए मैराथन दौड़ आयोजित की गई है। जिसका शुभारंभ सालेकसा पुलिस थाने के निरीक्षक प्रमोद बघेल के हस्ते हरी झंडी दिखाकर किया जाएगा साथ ही इस अवसर पर सामाजिक विषयों पर चर्चा सत्र का आयोजन, सत्यपाल महाराज के शिष्य उदय पाल का सप्त खंजरी कार्यक्रम आयोजित किए गए। उपरोक्त कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व विधायक संजय पूराम के हस्ते, कार्यक्रम अध्यक्ष विधायक सहसराम कोरोटे, प्रमुख अतिथि तहसीलदार सालेकसा विश्वास शिरसाट, पुलिस निरीक्षक सालेकसा प्रमोद बघेले ,गट विकास अधिकारी एस.टी तुरकर, आर.एफ.ओ अभिजीत इलमकर, कृषि अधिकारी अजिंक्य दुधाने, तहसील स्वास्थ्य अधिकारी अमित खोडनकर, उमेदलाल जैतवार, बबलू कटरे, वासुदेव चुटे, गुणवंत बिसेन, तुकाराम बोहरे, बृजभूषण बैस, कुलतारसिंह भाटिया, लता दोनोंडे, वंदना काडे, टीना चुटे, गीता लिल्हारे, चंद्रकुमार बाहेकार उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में उपस्थित रहने का आव्हान सालेकसा तहसील पत्रकार संघ द्वारा किया गया है।

Share Post: