छत्रपति शिवाजी महाराज प्रतिमा की अवमानना, दोषियों पर कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी

बुलंद गोंदिया। गोंदिया जिले के ग्राम सौंदड़ ग्राम पंचायत की पुरानी इमारत के निर्माण कार्य के दौरान छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा की अवमानना किए जाने का मामला 20 दिसंबर 2020 को सामने आया था जिसकी शिकायत डुग्गीपार पुलिस थाने में कर सरपंच गायत्री इरले, सचिव आर.डी देशमुख,ठेकेदार रोशन शिवनकर के खिलाफ दर्ज कराया गया था। लेकिन उपरोक्त मामले में राजनीतिक हस्तक्षेप के चलते दोषियों पर पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं की जा रही है। तथा उन्हें बचाने का प्रयास किया जा रहा है। इस मामले में जब दोषियो पर कार्रवाई न होने की जानकारी पुलिस निरीक्षक सचिन वागडे से ग्राम पंचायत सदस्य व ग्राम के सम्मानित नागरिक जानकारी लेने गए तो अभद्र व्यवहार किया गया। इस मामले में जल्द ही कार्रवाई नहीं होने पर सौंदड़ ग्राम वासियों द्वारा राष्ट्रीय महामार्ग-6 पर रास्ता रोको आंदोलन किया जाएगा जिसकी पूरी जवाबदारी प्रशासन की होगी। इस प्रकार की जानकारी 4 दिसंबर को गोंदिया में आयोजित पत्र परिषद में ग्राम वासियों द्वारा दी गई। साथ ही राज्य के मुख्यमंत्री, गृहमंत्री के नाम पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। आयोजित पत्र परिषद के अवसर पर राजू पटेल, मनोज डूंबरे,विशाल उजवने, राजा गुरबेले,किशोर मदनकर, सदाशिव विठ्ठले, महेश डूंगरे, वर्षा मालदे, दिनेश सोनटक्के, बबलू महारवाडे, प्रभा बाई सहित ग्राम सौंदड़ के अनेक नागरिक उपस्थित थे ।

Share Post: