राम मंदिर निर्माण के लिए स्वेच्छा व सामर्थ्य से करे राशि का समर्पण -संत ज्ञानीदास महाराज

बुलंद गोंदिया। अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के लिए निधि संग्रह व ग्रह संपर्क महा अभियान कार्यालय का शुभारंभ 2 जनवरी को गोंदिया में किया गया। इस अवसर पर तीरखेड़ी आश्रम के संत ज्ञानीदास महाराज ने अपने संबोधन में कहा कि मंदिर के निर्माण के लिए सभी का सहयोग होना आवश्यक है। जिसके लिए गांव-गांव घर-घर में इसका वातावरण निर्माण होना आवश्यक है। इस महाअभियान मैं सभी हिंदू भाई अपनी स्वेच्छा व सामर्थ्य के अनुसार दान करें जिससे मंदिर निर्माण में सभी का सहयोग प्राप्त हो सके। यह अभियान 15 जनवरी से 15 फरवरी तक एक महीना चलेगा। इसके पूर्व 5 अगस्त को संघ प्रमुख मोहन भागवत की प्रमुख उपस्थिति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मंदिर निर्माण शिलान्यास का भूमि पूजन किया है। जिससे मंदिर निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। गोंदिया शहर में जिले के लिए उपरोक्त अभियान के लिए कार्यालय का शुभारंभ किया गया इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष मनोज पारेख प्रमुख, अतिथि स्वामी यशस्वरानंद सरस्वती महाराज, बाल कृष्ण दीक्षित महाराज, विधायक विनोद अग्रवाल, शैलेश पांडे महाराज, बजरंग दल के संयोजक देवेश मिश्रा, श्यामचंद्र येरपुड़े बिनाताई बोपचे ,सचिन चौरसिया के हस्ते दीप प्रज्वलन व विधिवत हनुमान चालीसा पाठ कर कार्यालय का शुभारंभ किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम के अवसर पर बालक कृष्णा हरिराम आसवानी ने अपने गुल्लक में जमा 19200 की राशि समर्पित की तथा रजनीगंधा ज्वेलर्स के संचालक नीरज अग्रवाल ने चांदी की शीला समर्पण की। आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर श्यामचंद्र येरपुड़े सर ने 1991 में कार सेवा के अपने अनुभव व्यक्त किए तथा 11000 हजार की समर्पण राशि भेंट की। कार्यक्रम का प्रस्तावना देवेश मिश्रा संचालन बाल कृष्ण बिसेन तथा महेंद्र देशमुख ने मंदिर का निर्माण करो गीत प्रस्तुत किया तथा जय घोष अंकित कुलकर्णी ने किया इस अवसर पर बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी बंधु मातृशक्ति व समिति के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Share Post: