झोपड़ी मोहल्ला ,प्लास्टिक गोदाम में लगी भीषण आग

दमकल विभाग व पार्षद लोकेश कल्लू यादव के दल ने आग बुझाने में की घंटों मशक्कत
बुलंद गोंदिया। शहर के यादव चौक झोपड़ी मोहल्ला परिसर में 3 जनवरी की सुबह 3:30 बजे के दौरान नरेश नागवानी के प्लास्टिक सामान के गोदाम में अचानक आग लग गई। जो कुछ ही समय में काफी विकराल रूप धारण कर लिया इसकी जानकारी परिसर के नागरिकों को होते ही तत्काल इसकी सूचना गोंदिया दमकल विभाग व पार्षद लोकेश कल्लू यादव को दी गई। जिसके पश्चात दमकल विभाग तथा यादव के सहयोगियों द्वारा काफी मशक्कत के पश्चात आग पर काबू पाया गया विषेस यह है की आसपास सैकड़ों झोपड़िया व घने क्षेत्र में यदि आग आसपास की झोपड़ियों में फैल जाती तो एक भयानक हादसा घटित हो सकता था। लेकिन समय सूचकता व तत्काल प्रयासों से आग पर काबू पाया गया जिस पर नियंत्रण पाने के लिए 6 से अधिक दमकल गाड़ियों द्वारा सुबह 7 बजे तक आग बुझाने में लगी रही । उपरोक्त हादसे में 8 से 10 लाख रुपए का नुकसान होने की प्राथमिक जानकारी सामने आई है विशेष यह है कि उपरोक्त घटना में तत्काल पार्षद यादव व उसके दल द्वारा सतर्कता बरतते हुए परिसर की विद्युत आपूर्ति बंद करवाई गई जिससे भी एक बड़ा हादसा होने से रोका गया ।

Share Post: