2515 योजना के बकाया बिलों का भुगतान एक माह में

पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के अनुरोध पर सचिव राजेश कुमार ने दिया आदेश
बुलंद गोंदिया। ग्रामीण क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए सरकार द्वारा 2515 योजना के अंतर्गत विभिन्न कार्यों को मंजूरी दी जाती है। जिस के विभिन्न कार्य छोटे ठेकेदार एवं स्थानीय कार्यकर्ता द्वारा किया जाता है। किंतु जनवरी 2020 से इस योजना के अंतर्गत किए गए कार्यों का के बिलों का भुगतान शासन द्वारा नहीं किया गया है। जिसके चलते 20 करोड रुपए के 1000 से अधिक बिल रूके हुए हैं। जिससे छोटे ठेकेदार आर्थिक संकट में पहुंच चुके हैं। इसकी जानकारी लघु ठेकेदार संघटना द्वारा पूर्व विधायक गोपाल दास अग्रवाल को देखकर जल्द से जल्द प्रलंबित बिलो के भुगतान कराने की मांग की थी। जिसके बाद उन्होंने ग्राम विकास मंत्री हसन मुश्रीफ, वित्त मंत्री अजित पवार एवं ग्राम विकास सचिव राजेश कुमार से चर्चा कर बकाया बिलों के भुगतान का अनुरोध किया था। जिस पर दिसंबर के प्रथम सप्ताह में वर्ष 2019 -20 में मंजूर कार्यों में से 125 बिलों का भुगतान शासन द्वारा किया गया तथा वर्ष 2017- 18 व 2018-19 के बकाया बिलों का भी भुगतान करने का अनुरोध किया जिस पर ग्राम विकास सचिव ने उपरोक्त बिलों के भुगतान के लिए वित्त मंत्रालय से मंजूरी लेकर एक माह में करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। जिससे आगामी एक माह में इस योजना के सभी प्रलंबित बिलों का भुगतान होने का मार्ग प्रशस्त हो गया।

Share Post: