ग्राम वासियों के भारी समर्थन से ग्राम पंचायत प्रगति की ओर अग्रसर
बुलंद गोंदिया। सड़क अर्जुनी तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सौदड़ के सरपंच हर्ष मोदी के नेतृत्व में हुई ग्राम सभा में विकासात्मक कार्यों को मंजूरी देने के साथ ही नागरिकों की समस्याओं का निराकरण किया गया। सरपंच मोदी को नागरिकों से मिल रहे भारी जन सहयोग के चलते ग्राम पंचायत प्रगति की ओर अग्रसर हो रही है।
गौरतलब है की सड़क अर्जुनी तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सौदड़ के सरपंच पद पर हर्ष मोदी के निर्वाचित होने के बाद से ही उन्होंने ग्राम के विकास के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं। मोदी के इन कार्यों को ग्राम वासियों का भारी समर्थन मिल रहा है जिससे ग्राम पंचायत निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर हो रही है।
हाल ही में सौदड़ ग्राम में सरपंच हर्ष विनोद मोदी की अध्यक्षता में ग्राम सभा का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।आयोजित सभा में अनेकों विकासात्मक कार्यों को मंजूरी देने के साथ ही नागरिकों की विभिन्न समस्याओं को सुनकर उसको हल करने का प्रयास किया गया।
साथ ही एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए क्रांति सूर्य समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले के जीवन पर आधारित प्रेरणादायक फिल्म फुले का ग्राम में प्रदर्शन करने का प्रस्ताव रखा गया जिसे ग्राम पंचायत ने सर्वसम्मति से मंजूरी दी जिससे महात्मा ज्योतिबा फुले के कार्य व विचारों को ग्राम वासियों तक पहुंचने में महत्वपूर्ण योगदान होगा।
साथ ही अतिदृष्टि योजना के लिए पात्र लाभार्थियों की सूची तैयार करने का निर्णय लिया गया जिसमें दृष्टिहीन अथवा दृष्टि दोष से पीड़ित नागरिकों की सहायता के लिए इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों की पहचान की प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय।
भू-कर निर्धारण संबंधित ग्रामीणों की समस्या का तत्काल हल करने।
पशुपालन योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को मंजूरी वह प्रक्रिया पारदर्शी।
प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित जानकारी व लाभार्थियों की शंकाओ का निवारण के साथ ही अनेकों विषयों को सर्वसम्मति से मंजूरी दी गई तथा ग्राम सभा शांतिपूर्ण तथा पारदर्शिक तरीके से संपन्न हुई तथा उपस्थित नागरिकों द्वारा सरपंच हर्ष विनोद कुमार मोदीके नेतृत्व कुशल नेतृत्व के कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर सहयोग देने का आश्वासन दिया गया जिस पर मोदी द्वारा ग्राम वासियों का हृदय से स्वागत कर अभिनंदन कर धन्यवाद व्यक्त किया।
फुले शाहू आंबेडकर के विचारों को घर-घर तक पहुंचाना
सरपंच हर्ष मोदी द्वारा अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि गांव के समग्र विकास में हर नागरिक की सहभागिता आवश्यक है, ग्राम सभा सिर्फ चर्चा का मंच नहीं बल्कि निर्णय लेने तथा ग्राम के विकास के भविष्य की दिशा तय करने की संपूर्ण प्रक्रिया है साथ ही ग्राम सुधार के लिए फुले , साहू और डॉ। बाबा साहेब अंबेडकर के विचारों को घर-घर तक पहुंचाना यही मेरा मिशन है।
– हर्ष विनोद कुमार मोदी सरपंच ग्राम सौदड़ जिला गोंदिया