हफ़िज़ क़ुरैशी ने CBSC 12 वी बोर्ड परीक्षा में 84 प्रतिशत अंक प्राप्त कर हुआ सफल

बुलंद गोंदिया। 13 मई को ऑनलाइन जारी हुए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के 12वीं कक्षा के रिजल्ट में गोंदिया के पॉपुलर पोल्ट्री फर्म के संचालक एवं सफल व्यवसायी ईरशाद कुरैशी के बेटे हफिज कुरेशी ने 84 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल का नाम रोशन किया।

इस होनहार युवक को उसकी इस सफलता पर व उसके उज्ज्वल भविष्य को लेकर समाज एव मित्र परिजनों से ढेरो बधाइयां मिल रही है।

हफीज कुरैशी गोंदिया पब्लिक स्कूल के 12वीं के छात्र है। इसी स्कूल से याना सिंघानिया छात्रा ने 91.80 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम क्रमांक प्राप्त किया वही आर्यन कुंभलवार ने 87.60 प्रतिशत अंक लिए, हफिज़ 84 प्रतिशत अंक लेकर तीसरे क्रमांक पर रहे।

Share Post: