बुलंद गोंदिया। ग्रामीण पुलिस थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम कारंजा /भद्रुटोला निवासी महेंद्र नत्थु मदारकरउम्र 49 वर्ष की पुराने विवाद को लेकर सोमवार 12 मई की सुबह 9:30 से 10:00 बजे के दौरान तलवार से हमला कर निर्मम हत्या कर दी गई थी।
इस मामले में लोकल क्राइम ब्रांच द्वारा कुछ ही घंटे में मामले का खुलासा कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम भद्रुटोला/ कारंजा निवासी महेंद्र मदारकर की अज्ञात कारणों को लेकर आरोपियों द्वारा तलवार से सर ,गले, व गाल पर गंभीर वार कर गंभीर रूप से जख्मी करने कर जान से मार दिया था। उपरोक्त मामले में फरियादी राम प्रसाद मदारकर कारंजा की शिकायत पर ग्रामीण पुलिस थाने में आरोपियों के खिलाफ धारा 103(1),3(5) भारतीय न्याय संहिता 2023 सहायक धारा 4,25 भारतीय हथियार कानून के तहत मामला दर्ज किया।
हत्या के इस प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद झा उप विभागीय पुलिस अधिकारी श्रीमती रोहिणी बानकर के मार्गदर्शन में हत्याकांड के आरोपियों की तलाश कर गिरफ्तार करने के लिए ग्रामीण पुलिस वह लोकल क्राइम ब्रांच के अधिकारियों व कर्मचारियों के अलग-अलग पथक बनाकर तलाश शुरू की।
लोकल क्राइम ब्रांच द्वारा घटनास्थल पर तत्काल पहुंचकर मामले की संपूर्ण जांच कर आरोपियों के संदर्भ में जानकारी जमा कर तीन आरोपियों को गोरेगांव तहसील के ग्राम बोळूदा से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में
1) गुलशन प्रकाश ऊके उम्र 22 वर्ष कारंजा निवासी
2) राज बब्बर इंदल रंगारी उम्र 35 वर्ष भद्रु टोला निवासी
3) अजय लक्षुराम कल्लो उम्र 35 वर्ष हिमगिरी लेआउट कारंजा निवासी का समावेश है।
गिरफ्तारी के पश्चात आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ किए जाने पर पुराने विवाद को लेकर हत्याकांड की घटना को अंजाम देने का स्वीकार किया इसके पश्चात आरोपियों को आगे की जांच के लिए गोंदिया ग्रामीण पुलिस थाने के सुपुर्द किया गया।
उपरोक्त करवाई जिला पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे, अप्पर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद झा,के दिये निर्देश अनुसार उपविभागीय पोलीस अधिकारी,गोंदिया श्रीमती रोहिणी बानकर के मार्गदर्शन में ग्रामीण पोलीस निरीक्षक चंद्रकांत काळे, स्थानिक अपराध शाखा के पोलीस निरीक्षक दिनेश लबडे, के मार्गदर्शन में मपोउपनि वनिता सायकर, पोउपनि शरद सैदाने, पो.अंमलदार राजेंद्र मिश्रा, भुवनलाल देशमुख, नेवालाल भेलावे चित्तरंजन कोडापे, सोमेंद्र तूरकर, तुलसी लुटे,विठ्ठल ठाकरे, सुजित हलमारे, महेश मेहर, प्रकाश गायधने, दुर्गेश तिवारी, इंद्रजीत बिसेन, सुबोध बीसेन, संतोष केदार, अजय रहांगडाले, दुर्गेश पाटील, मपोशी कुमुद येरणे, स्मिता तोंडरे, चापोशि घनश्याम कुंभलवार, राम खंदारे, लक्ष्मण बंजार ने उल्लेखनीय कार्य किया।