बुलंद गोंदिया।अर्जुनी मोरगांव तहसील कार्यालय में कार्यरत सहायक राजस्व अधिकारी आशीष रामटेके को जिलाधिकारी कार्यालय से जारी किए गए आदेश से आनन फानन में निलंबित किया गया।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील कार्यालय अर्जुनी मोरगांव में कार्यरत राजस्व सहायक आशीष रामटेके को जिलाधिकारी कार्यालय से निलंबित करने का ईमेल जारी होते ही राजस्व महकमें हड़कंप मच गया।
इस मामले में अधिक जानकारी के लिए अर्जुनी मोरगांव के तहसीलदार अनिरुद्ध कामड़े से अनेकों बार संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया जिससे निलंबित करने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया।
उल्लेख नहीं कि इसके पूर्व आशीष रामटेक गोंदिया के अपर तहसीलदार कार्यालय में कार्यरत थे तथा कुछ वर्ष पूर्व तबादला तहसील कार्यालय अर्जुनी मोरगांव में किया गया था तथा अर्जुनी मोरगांव में गौण खनिज विभाग में सहायक राजस्व अधिकारी के पद पर कार्यरत थे।
रामटेके को निलंबित करने के पश्चात सालेकास तहसील कार्यालय में मुख्यालय अटैच किया गया है।